Mahakumbh 2025 Updates: महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. आज 32वें दिन तक संगम में 48 करोड़ से भी ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. यहां दुनियाभर से करोड़ों लोग आए हैं. वहीं माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट गये. माघ पूर्णिमा महाकुंभ का पांचवां शाही स्नान था, जिस पर देश दुनिया भर से महाकुंभ में करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के सीएम संगम में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
कल्पवासी घर के लिए रवाना
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के बाद कल्पवास खत्म हो गया है. स्नान के बाद करीब 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी वापस लौट रहे हैं. इसके लिए कुछ अपने वाहनों का सहारा ले रहे हैं तो कुछ ट्रेन और फ्लाइट से वापसी करेंगे. वहीं इनके वापसी करने से महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या भी कम हो जाएगी. हालांकि आम श्रद्धालुओं का आना और स्नान जारी रहेगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट ने किया संगम में स्नान, डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 48 करोड़ के पार