Mahakumbh 2025 Updates Maghi Purnima Snan: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ का 5वां शाही स्नान आज है. यह महाकुंभ का 31वां दिन होने के साथ ही शाही स्नान की वजह से बेहद विशेष है. यहां भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है. करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस स्नान के बाद कल्पवासी वापस लौटने लगेंगे. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं. यहां पिछले दो दिनों से लगे जाम को खोला जा रहा है. इसी के साथ रफ्तार से श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं. आम से लेकर खासकर तक को महाकुंभ स्नान में किसी तरह की समस्या न हो. इसको लेकर खुद सीएम योगी कंट्रोल रूम में डीजीपी और मुख्य सचिव से पल पल की अपडेट ले रहे हैं.
सीएम सचिवालय में बनाया गया है कंट्रोल रूम
महाकुंभ में भीड़ को मैनेज करने से लेकर व्यवस्था पर नजर रखने. इसे सही बनाएं रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद हैं. कंट्रोल रूम पांच कालिदास आवास पर स्थित सीएम सचिवालय में बनाया गया है.
माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, करोड़ों लोग संगम में लगाएंगे डुबकी, पुलिस प्रशासन अलर्ट