आज महाकुंभ का 20वां दिन है. आम से लेकर खासकर तक महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. आज देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे. यहां संगम में डुबकी लगाने के बाद गंगा पूजन और आरती करेंगे. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करने बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहीं उपराष्ट्रपति बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर भी जाएंगे. वहीं महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 30 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है. हालांकि मौनी अमावस्या पर भगदड़ में हुई लोगों की मौत के बाद महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ कमी आई है.
महाकुंभ में भगदड़ की जांच शुरू
महाकुंभ में भगदड़ के चलते हुई लोगों की मौत के मामले जांच करने न्यायिक आयोग की टीम पहुंच गई है. इस टीम ने सर्किट हाउस में बैठक की. इसमें प्रयागराज के कमिश्नर जोन विजय विश्वास से लेकर मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी वैभव कृष्ण के साथ ही पुलिस कई दूसरे अफसर शामिल होंगे.
उपराष्ट्रपति ने लगाई पवित्र संगम में पुण्य की डुबकी, महाकुंभ पहुंचे 77 देशों के राजनयिक