डीएनए हिंदी: 30 अप्रैल को वर्ष 2022 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है. लेकिन यह सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan 2022 ) भारत भू-भाग में नहीं दिखाई देगा. यही कारण है कि भारत में सूतक काल नहीं लगेगा. लेकिन इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों पर दिख सकता है. बता दें कि 29 अप्रैल को शनि का राशि परिवर्तन ( Shani Transit ) और उसके साथ शनिश्चरी अमावस्या लगने जा रहा है. जिसके कारण जातक के जीवन में कुछ न कुछ प्रभाव अवश्य पड़ सकता है. इस वर्ष शनिश्चरी अमावस्या मध्य रात्री 12 बजकर 58 मिनट से 1 मई को 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगी. पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण भी 30 अप्रैल को घटित होगा. इसलिए आइए जानते हैं किन राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण 2022 का प्रभाव. 

साल के पहले सूर्य ग्रहण का प्रभाव मेष राशि ( Mesh Rashi ) पर सबसे ज्यादा होगा. वह इसलिए क्योंकि मेष राशि में पहले से राहु, चंद्र और सूर्य की विराजमान हैं. इससे मेष राशि के जातकों के जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. साथ ही आपको अपनी आर्थिक परिस्थिति पर ध्यान केंद्रित करना होगा और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो समस्याएं और भी बढ़ सकती है. 

सूर्य ग्रहण काल में और राशि परिवर्तन के कारण कर्क राशि ( Kark Rashi ) के जातकों को किसी न किसी बात का भय परेशान करेगा. कुंभ राशि के जातकों पर भी शनि का प्रभाव पड़ेगा, जिसके कारण उन्हें हर कदम को सोच समझकर उठाना होगा. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार 29 अप्रैल को शनि ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. इससे कई ग्रहों में उथल-पुथल की संभावना बनी रहेगी और इसका प्रभाव पड़ेगा. 

सूर्य ग्रहण समय ( Surya Grahan 2022 Time )

मध्य-रात्री 12 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 07 मिनट तक

कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan 2022 )

आप सूर्य ग्रहण को अंटार्कटिका, दक्षिण और पश्चिम अमेरिका, प्रशांत महासागर और अटलांटिक में देख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Surya Grahan 2022 will have an effect on these three zodiac signs
Short Title
Surya Grahan 2022 का पड़ेगा इन तीन राशियों पर प्रभाव, जातक रहें सतर्क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Grahan 2022, Chandra Grahan 2022, solar eclipse 2022, lunar eclipse 2022, grahan side effects, surya grahan effects, chandra grahan effects, surya grahan rashifal, chandra grahan rashifal, negative impact of surya graha, Surya Grahan 2022 date
Caption

सूर्य ग्रहण 2022

Date updated
Date published
Home Title

Surya Grahan 2022 का पड़ेगा इन तीन राशियों पर प्रभाव, जातक रहें सतर्क