डीएनए हिंदीः शनिवार को शनि का दिन कहा जाता है जो न्याय के देवता माने जाते हैं. इस दिन शनि की पूजा-पाठ (Shani Puja) करने का विशेष महत्व माना जाता है. जिन लोगों पर शनि का भार होता है वह लोग भी इस दिन पूजा करके पुण्य प्राप्त करते हैं. कल यानी 14 मई को भी शनिवार है. इस दिन को शनि की पूजा के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है. कुछ विशेष राशि के लोगों के लिए शनिवार को पूजा-पाठ करना बहुत शुभ बताया जा रहा है. आइए जानते हैं शनिवार को किन राशि के लोगों को लाभ मिलेगा.
इन राशि के जातक करें शनि की पूजा
यूं तो शनिवार के दिन हर व्यक्ति को पूजा करने पर लाभ मिलता है पर कल कुछ विशेष राशि के लोगों को दोगुना ज्यादा लाभ मिलेंगे. मौजूदा समय में शनिदेव कुंभ राशि में संचार कर रहे हैं. वहीं शनि की राशि में बदलाव 29 अपैल को होता दिख रहा है. कुंभ, मकर व मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. वहीं कर्क व वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की कृपा बनी हुई है. ऐसे में इन पांच राशियों के जातकों को शनिवार को शनिदेव की पूजा(Shani Puja) करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Daily Horoscope : सिंह और कर्क राशि के लिए फ़ायदे का योग, जानिए आपके राशिफल में क्या है खास
Shani Puja के इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनिदेव-
- शनिवार के दिन शनिदेव पर तेल जरूर चढ़ाना चाहिए. शनि देव को खुश करने का यह सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है.
- इस दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं. आर्थिक तंगी के लिए यह उपाय बहुत फायदेमंद माना जाता है.
- शनिवार के दिन हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए. कहा जाता है कि हनुमान जी के भक्तों को शनि देव कभी नहीं सताते हैं.
- इस दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाकर परिक्रमा भी करनी चाहिए.
- शनिवार के दिन तेल का दान शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ेंः Buddha Purnima 2022: कहां है वह बोधि वृक्ष जिसके नीचे गौतम ज्ञान पाकर बुद्ध हुए थे
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Shani Puja: शनिवार को इन 5 राशि वालों मिलेगा पूजा-पाठ का दोगुना लाभ, होगी धन की प्राप्ति