डीएनए हिंदी: इस महीने 5 जून को शनि देव (Shani Gochar 2022) वक्री कर चुके हैं. लेकिन 12 जुलाई को यानि अगले महीने कुम्भ राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. यह गोचर कुछ लोगों के लिए शुभ होगा और कुछ लोगों के दिन बुरे हो सकते हैं. आइए जानते हैं वक्री शनि के गोचर (Shani Gochar 2022) से किन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव.
12 जुलाई (Shani Gochar 2022) से इन राशि के लोगों पर आ सकती है मुसीबत
12 जुलाई 2022 को शनि वक्री होकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जिस वजह से इसका बुरा प्रभाव धनु राशि के जातकों पर पड़ेगा. बता दें कि इस राशि के जातकों पर साढ़े साती का प्रभाव 17 जनवरी 2023 तक रहेगा. इसके साथ मकर राशि के गोचर से तुला और मिथुन राशि के जातक ढैय्या की चपेट में आएंगे.
इस तरह करें Shani Gochar 2022 के प्रभाव से बचाव
जिन राशि के जातकों पर 12 जुलाई से मुसीबतें आने का अनुमान है उन्हें अभी से कुछ उपायों का अभ्यास करना शुरू कर देना चाहिए. सबसे पहले हर शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करें और शनि मंदिर में छायादान करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं इसलिए व्यक्ति को सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए.
Vasudev Dwadashi Vrat 2022: आषाढ़ मास 2022 में इस दिन करें भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shani Gochar 2022: ठीक 1 महीने बाद इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, बचने के लिए करें ये उपाय