डीएनए हिंदी: Shaadi Shubh Muhurat 2022- जुलाई का महीना निकट है इस बीच देवशयनी एकादशी के कारण 8 जुलाई के बाद से हिन्दू विवाह या मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा. बता दें कि 10 जुलाई से देवशयनी एकादशी शुरू हो जाएगी. इस दिन से भगवान विष्णु विश्राम करने चले जाते हैं. यही कारण है कि चार महीने तक किसी भी शुभ कार्य पर प्रतिबंध लग जाएगा. आइए जानते हैं देवशयनी एकादशी से पहले और उसके बाद किस दिन पड़ रहे हैं विवाह के शुभ (Shaadi Shubh Muhurat 2022) दिन.
विवाह शुभ मुहूर्त (Shaadi Shubh Muhurat 2022)
जुलाई : 3, 5, 6, 8
नवंबर : 21, 24, 25, 27
दिसंबर : 2, 7, 8, 9, 14
Jagannath Rath Yatra 2022: जानिए जगन्नाथ पुरी मंदिर से जुड़े कुछ एकदम अनोखे फैक्ट्स
चतुर्मास में इन मांगलिक कार्यों पर लग जाते हैं प्रतिबंध
देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2022) के दिन से 4 महीनों तक किसी मांगलिक कार्य को प्रारम्भ करने पर प्रतिबंध लग जाता है. शादी, उपनयन, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे 16 मांगलिक कार्य इन चार महीनों में नहीं किए जाते हैं. पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की एकादशी तिथि यानी 10 जुलाई 2022, रविवार को चार्तुमास की शुरुआत हो रही है. इसका समापन 4 नवंबर 2022 शुक्रवार को होगा.
देवशयनी एकादशी में किया जाता है ये काम
देवशयनी एकादशी के दौरान दान-धर्म का बहुत महत्व है. इस दौरान पितरों की पूजा करने से और उपवास रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. इस बीच सेहत और भोजन का खास ध्यान रखना चाहिए.
Navgrah Dosh Shanti Upay: नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें, जीवन में लौटेगी शांति
- Log in to post comments
Shaadi Shubh Muhurat 2022: जल्दी कीजिए! जुलाई में हैं 4 विवाह मुहूर्त, इसके बाद करना पड़ेगा इतना इंतजार