डीएनए हिंदी: अगर प्लान कर रहे हैं कि 2022 में आपकी शहनाई भी बज जाए तो हम लेकर आए हैं उन खास पलों की जांनकारी जब शादी करना हो सकता है बेस्ट. इस साल कई ऐसे मुहूर्त ( Shaadi muhurat 2022 ) बन रहे हैं जिनसे उन लड़के-लड़कियों की भी शादियां हो सकेंगी, जिनको इंतजार करते हुए काफी समय हो गया है.

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार अप्रैल महीने में गुरु का राशि परिवर्तन हुआ है. वह मीन राशि में आ रहा है. यह ग्रह परिवर्तन उन कन्याओं के लिए सबसे उपयोगी है जिनका विवाह गुरु ग्रह के कारण रुका हुआ था. 

इस बार अप्रैल, मई, जून, जुलाई, नवम्बर और दिसम्बर 6 महीनों में कुल 54 शुभ विवाह मुहूर्त ( Shaadi muhurat 2022 ) बन रहे हैं. 3 मई को अक्षयतृतीया के दिन स्वयंसिद्ध अभिजीत और अबूझ मुहूर्त बन रहा है. 4 नवम्बर 2022 को देवउठनी एकादशी का स्वयंसिद्ध अभिजीत मुहूर्त बन रहा है. बताए गए दिन पर बिना किसी पंचांग और मुहूर्त के शादियां आयोजित होती हैं.

10 जुलाई से 24 नवम्बर से पहले बन रहे हैं शादियों के योग

जुलाई, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर माह में शुभ मुहूर्त न होने कारण शादियों पर रोक रहेगी. इन 4 महीनों के अलावा अन्य सभी महीनों में शादी और मांग्लिक कार्यों के शुभ मुहूर्त मौजूद हैं. इस वर्ष 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. लेकिन इस बीच शादियां नहीं होंगी लेकिन शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण 24 नवम्बर तक शादियां नहीं हो सकेंगी. 25 नवम्बर को फिर से शादियां शुरू होंगी.

2022  के सबसे अच्छे Shaadi Muhurat

अप्रैल 2022: 22, 23, 24, 27 तारीख को शादी का शुभ मुहूर्त हैं.

मई 2022: 2, 3, 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है.

जून 2022: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख का शादियों के लिए अच्छा है. 

जुलाई 2022: 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख शादी के लिए उत्तम मुहूर्त है.

नवंबर 2022: 25, 26, 28 और 29 तारीख को शादियां होंगी.

दिसम्बर 2022: 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख शादी के बहुत उत्तम है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Shaadi muhurat 2022 these days are the best to get married in May, June, July
Short Title
May, June और July में कर रहे हैं शादी प्लान तो ये दिन रहेंगे बेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shadi Muhurat 2022, Vivah Shubh Muhurat 2022, Marriage Shubh Muhurat 2022
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Shaadi muhurat 2022: उन लड़के-लड़कियों की भी हो सकेंगी शादी, जिनकों लम्बे समय से था इंतजार