डीएनए हिंदी: हिन्दू धर्म में श्रावण मास (Sawan 2022) का बहुत महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है. इस साल यानि 2022 में सावन का महीना 14 जुलाई को शुरू हो रहा है. मान्यता है कि इस मास में भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा करने से भक्तों आशीर्वाद प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि इस पवित्र महीने (Sawan 2022 Upay) में 5 चमत्कारी पौधे लगाने से भी भक्तों पर महादेव कृपा बरसाते हैं. आइए जानते हैं किन पौधों को लगाने से भगवान लगाते हैं बेड़ा पार.
बेल पत्र का पौधा लगाएं
भगवान शिव को बेल पत्र सबसे प्रिय है. यही कारण है कि उन्हें बेल पत्र चढ़ाया जाता है. सावन के महीने में बेलपत्र का पौधा लगाने से कई समस्याएं हल हो जाती हैं.
केले का पेड़ होगा लाभकारी (Sawan 2022)
हिन्दू धर्म में केले के पेड़ को बहुत शुभ माना गया है यही कारण है कि किसी भी आध्यात्मिक कार्य में केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. सावन के महीने में केले का पेड़ लगाने से व्यक्ति को बहुत लाभ होता है.
Jagannath Rath Yatra 2022: जानिए जगन्नाथ पुरी मंदिर से जुड़े कुछ एकदम अनोखे फैक्ट्स
तुलसी का पौधा
घर में सुख-समृद्धि के लिए तुलसी का पौधा बहुत उपयोगी है. माना जाता है कि सावन के महीने में तुलसी का पौधा रोपने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है.
पीपल का पौधा (Sawan 2022 Shubh Plant)
सावन के पवित्र महीने में पीपल का पौधा रोपने से संतान संबंधित दोष खत्म हो जाते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप इसे रोजाना जल डालें और इसकी परिक्रमा करें. शनिवार के संध्या काल में पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगी.
शमी का पौधा
श्रावण मास में शमी का पौधा लगाने से व्यक्ति को बहुत लाभ होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को शमी का पौधा लगाना चाहिए. इसके साथ मान्यता है कि विजयदशमी के दिन इस पौधे की पूजा करने से धन की समस्या दूर हो जाएगी.
Sawan 2022 Niyam: सावन में करें इन विशेष नियमों का पालन, महादेव की बनी रहेगी कृपा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sawan 2022: सावन के महीने में लगाएं ये 5 चमत्कारी पौधे, भगवान लगाएंगे बेड़ा पार