डीएनए हिंदी: Sawan 2022- भगवान शिव का अति-प्रिय महिना सावन मास जल्द शुरू होने वाला है. इस मास में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से और महादेव का अभिषेक करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस वर्ष 14 जुलाई से सावन (Sawan 2022 Start Date) का महीना शुरू होने जा रहा है. इस बीच शिव भक्तों को बहुत सतर्कता बरतनी है. मान्यता है कि भगवान शिव जितनी जल्दी अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं उतनी ही जल्दी नाराज भी होते हैं. आइए जानते हैं कि सावन मास में व्यक्ति को किन गलतियों से बचना चाहिए.
सावन 2022 में इन गलतियों से बचें (Sawan 2022 Mistakes)
-
सावन महीने में मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. हो सके तो अधिक से अधिक सात्विक भोजन करणा चाहिए.
-
इस पवित्र मास में बैंगन भी खाने से बचें. इसे अशुद्ध सब्जी के रूप में जाना जाता है.
-
सावन मास में भगवान शिव को श्रद्धापूर्वक दूध अर्पित किया जाता है. ऐसे में इस मास में व्यक्ति को दूध पीने से बचना चाहिए.
-
अभिषेक के समय भोलेनाथ पर कई पवित्र चीजें अर्पित की जाती हैं. जैसे भांग, बेलपत्र, धतूरा इत्यादि ऐसे में हल्दी का प्रयोग ना करें.
-
भगवान शिव के प्रिय गणों में नंदी भगवान उनकी सवारी भी हैं. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप किसी भी जीव खासकर सांप, गाय और बैल को धुत्कार ना भगाएं. ऐसा करना पाप की श्रेणी में आता है.
-
श्रावण मास में शरीर पर गलती से भी तेल का प्रयोग ना करें. इसे अशुभ माना गया है. बल्कि सावन में तेल का दान करें.
Sawan 2022: सावन के महीने में लगाएं ये 5 चमत्कारी पौधे, भगवान लगाएंगे बेड़ा पार
सावन सोमवार की तारीख (Sawan Somvar Dates)
14 जुलाई, गुरुवार- सावन की शुरुआत
18 जुलाई, सोमवार- सावन का पहला सोमवार व्रत
25 जुलाई, सोमवार- सावन का दूसरा सोमवार व्रत
01 अगस्त, सोमवार- सावन का तीसरा सोमवार व्रत
08 अगस्त, सोमवार- सावन का चौथा सोमवार व्रत
12 अगस्त, शुक्रवार, सावन की आखिरी तारीख
Jagannath Rath Yatra 2022: जानिए जगन्नाथ पुरी मंदिर से जुड़े कुछ एकदम अनोखे फैक्ट्स
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sawan 2022: सावन मास में कर रहे हैं ये गलतियां तो धुल जाएंगे सारे पुण्य