डीएनए हिंदी: हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाने वाला व्रत रंभा तृतीया व्रत 2022 (Rambha Tritiya 2022) रखा जाता है. यह व्रत उन अविवाहित महिलाओं के लिए खास है जो अपने लिए मनचाहा पति तलाश रही हैं. इस दिन विधिवत पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव, माता पार्वती और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने घर-परिवार की खुशी के लिए यह व्रत रखती हैं. रंभा तृतीया रंभा तीज के नाम से भी प्रचलित है. मान्यता यह है कि इस तिथि के दिन स्वर्ग की अप्सरा रंभा ने सौभाग्य और खुशी की प्राप्ति के लिए व्रत को किया था. इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर व्रत का संकल्प लेती हैं. आइए जानते हैं किस दिन रखा जाएगा ये व्रत और कैसे करें भगवान की पूजा. 

कब रखा जाएगा Rambha Tritiya 2022 व्रत?

हिन्दू पंचांग के अनुसार तृतीय तिथि की शुरुआत 01 जून, बुधवार के दिन रात को 9 बजकर 47 मिनट पर हो रही है. साथ ही इसका समापन तीसरे दिन 03 जून, शुक्रवार को रात के 12 बजकर 17 मिनट पर होगी. जबकि उदय तिथि 02 जून, गुरुवार को है इसलिए यह 02 जून 2022 को ही रखा जाएगा. 

Shubh Muhurat June 2022: इस महीने में हैं विवाह के 12 शुभ मुहूर्त, जानें तिथि और महत्व

रंभा तृतीय पूजा विधि

व्रत (Rambha Tritiya 2022) के दिन सुबह स्नान-ध्यान करके पूजा का संकल्प लें और पूर्व दिशा में बैठकर स्वच्छ आसन पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें. पूजा स्थल पर पांच दीपक जलाएं और सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा करें. इसके बाद माता पार्वती को चंदन, कुमकुम, लाल-फूल, मेहंदी, अक्षत और अन्य सामग्री अर्पित करें. साथ ही भगवान शिव, उनके पुत्र गणेश और अग्निदेव को चंदन, अबीर, गुलाल और पुष्प आती अर्पित करें. 

करें इस मंत्र का ध्यानपूर्वक जाप

'ॐ ! रंभे अगच्छ पूर्ण यौवन संस्तुते'

Temple Etiquette : मंदिर में घंटी बजाने से होंगे ये फायदा, इसके पीछे है वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rambha Tritiya 2022 Know when is Rambha Tritiya fast shubh muhurat and puja vidhi
Short Title
Rambha Tritiya 2022: जानिए कब है रंभा तृतीया व्रत, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rambha tritiya 2022, rambha teej 2022 mantra, rambha pujan vidhi, when is rambha tritiya 2022, rambha apsara kaun hai, rambha tritiya kab hai 2022, रंभा तृतीया 2022, रंभा तीज 2022, रंभा तीज 2022 मंत्र, रंभा पूजन विधि, रंभा तीज कब है, rambha teej vrat
Caption

रंभा तृतीया 2022

Date updated
Date published
Home Title

Rambha Tritiya 2022: जानिए कब है रंभा तृतीया व्रत, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि