डीएनए हिंदी: Raksha Bandhan 2022- देशभर में 12 अगस्त रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा. सावन मास की पूर्णिमा तिथि को यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाने वाले इस त्योहार का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है. इस वर्ष रक्षाबंधन के इस पर्व पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. इसके साथ पूर्णिमा के दिन भद्रा काल का भी निर्माण हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा काल (Bhadra Kaal) में राखी नहीं बांधी जाती है. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं क्या है 11 और 12 तारीख को राखी (Rakhi 2022) बांधने का सबसे उत्तम समय. 

यह भी पढ़ें- राखी से जुड़ी यह असली कहानी सुने, तब पता चलेगा यह त्योहार आखिर किसका है 

राखी बांधने का उत्तम समय (Raksha Bandhan 2022 Time)

11 अगस्त के दिन पूर्णिमा तिथि सुबह 10:38 पर शुरु होगी और अगले दिन 12 अगस्त 2022 को सुबह 07:05 पर समाप्त हो जाएगी. 11 अगस्त को दिनभर भद्रा काल रहेगा. भद्रा की समाप्ति रात 08:51 पर होगी. इसलिए जो लोग 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मना रहे हैं वह प्रदोष काल में रात्रि 08:52 से रात्रि 09:20 के बीच राखी बांध सकते हैं. 

Raksha Bandhan 2022 : कब है रक्षा बंधन 11 या 12 अगस्त को, दूर करें कन्फ्यूज़न, इस दिन बांधें राखी

जो लोग 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मना रहे हैं वह सुबह 05:52 से 07:05 के बीच राखी बांध सकते हैं. इस दिन शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इसी दिन पंचक भी लग रहा है जो दोपहर 02:49 से शुरू हो जाएगा, इसलिए सुर्यादय की तिथि बहुत ही शुभ है. 

राखी बांधते समय करें इस मंत्र का जाप (Raksha Bandhan Mantra)

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः ।      
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।।

Raksha Bandhan 2022: भाभियों को क्यों बांधी जाती है लुम्बा राखी?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Raksha Bandhan 2022 know auspicious time and muhurat to tie rakhi on 11th or 12th august
Short Title
Raksha Bandhan 2022: इस उत्तम समय पर बांधे भाई को राखी, तभी शुभ रहेगा त्योहार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
raksha bandhan date, raksha bandhan 2022 date, 2021 raksha bandhan, happy raksha bandhan, raksha bandhan in 2022, raksha bandhan images, raksha bandhan, rakhi, when is raksha bandhan, raksha bandhan mantra, raksha bandhan day
Caption

raksha bandhan date, raksha bandhan 2022 date, रक्षाबंधन 2022

Date updated
Date published
Home Title

Raksha Bandhan 2022: इस उत्तम समय पर भाई को बांधे राखी, दोनों के लिए रहेगा शुभ