डीएनए हिंदी: Putrada Ekadashi 2022 Mantra- श्रावण मास में हर त्योहार व्रत का बहुत महत्व होता है. सावन के पवित्र मास में एकादशी व्रत का भी महत्व उतना ही है जितना सावन सोमवार का है. बता दें साल में कुल 24 एकादशी व्रत रखे जाते हैं. सावन के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जा रहा है. यह व्रत आज यानि 8 अगस्त 2022 को रखा जा रहा है. कई स्थानों पर इस व्रत को पवित्रा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी व्रत रखने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और भगवान श्री विष्णु सभी परेशानियां दूर कर देते हैं.
इस वर्ष पुत्रदा एकादशी व्रत पर अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन सावन मास का आखिरी सोमवार है जिस वजह से इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की जाती है. आइए जानते हैं भगवान विष्णु के कुछ चमत्कारी मंत्र.
पुत्रदा एकादशी पर करें भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप (Putrada Ekadashi 2022 Bhagwan Vishnu Puja)
शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् ।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम् वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ।।
ॐ नमो नारायणाय नम:
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
Sawan Pradosh Vrat 2022: इस दिन भगवान शिव और बजरंगबली की जाएगी विशेष पूजा, जानिए तिथि और मुहूर्त
ॐ विष्णवे नम:
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान ।
यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते ।।
ॐ हूं विष्णवे नम:
एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त (Putrada Ekadashi 2022 Shubh Muhurat)
एकादशी तिथि प्रारंभ: 7 अगस्त 2022 सुबह 11 बजकर 51 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त: 8 अगस्त 2022 रात 8 बजे तक
व्रत पारण का समय: 9 अगस्त 2022 सुबह 6:08 से 8:43 तक
Sawan Somwar 2022: श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर करें इन 4 चीजों का दान, घर में बरसेगी बरकत
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Putrada Ekadashi 2022: आज संध्या के समय करें भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप, मिलेगा शुभ फल