डीएनए हिंदी: पूजा-पाठ (Puja Upay) करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. छोटी गलती भी बड़ा दुष्प्रभाव दे सकता है. इसलिए शुभ चीजों का इस्तेमाल करना बहुत आवश्यक है. शास्त्रों में बताया गया है कि पूजा में इस्तेमाल किया जाने वाला बर्तनों का भी व्यक्ति को ध्यान रखना. गलत धातु का इस्तेमाल करने से पूजा सफल नहीं हो पाती है. कई बार इस चीज को अनदेखा करके या जानकारी के अभाव के कारण हम गलत धातु का इस्तेमाल कर लेते हैं. ऐसा भविष्य में ना हो इसलिए आज हम बताएंगे कि पूजा में किस धातु (Puja Utensils) का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और किसका नहीं. 

पूजा में करें तांबे का प्रयोग (Tamra Importance in Puja)

तत्ताम्रभाजने मह्म दीयते यत्सुपुष्कलम् ।
अतुला तेन मे प्रीतिर्भूमे जानीहि सुव्रते।।
माँगल्यम् च पवित्रं च ताम्रनतेन् प्रियं मम ।
एवं ताम्रं समुतपन्नमिति मे रोचते हि तत्।
दीक्षितैर्वै पद्यार्ध्यादौ च दीयते।

इस श्लोक का अर्थ है कि पूजा के दौरान भगवान को अत्यंत प्रिय धातु तांबे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. हिन्दू धर्म में तांबे को मंगलस्वरूप और पवित्र माना गया है. इसलिए तांबे के पात्र में कुछ भी अर्पित करने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए पूजा में तांबे का प्रयोग करें. 

Brahmastra: जानिए क्यों ब्रह्मा जी ने किया था विश्व के इस सबसे विनाशकारी अस्त्र का निर्माण

पूजा में इस तरह करें चांदी का प्रयोग (Chandi in Puja Path)

बता दें कि तांबे के पात्र से भगवान को दूध का अभिषेक वर्जित बताया गया है. इसलिए चांदी के पात्र में भगवान का अभिषेक किया जाता है. चंद्र देव चांदी धातु का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए चांदी का इस्तेमाल करने से चंद्र देव सुख-शांति और जीवन में शीतलता का आशीर्वाद देते हैं. चांदी के धातु का प्रयोग पितरों के तर्पण के लिए किया जाता है. देवताओं के लिए नहीं. 

भूलकर भी ना करें इस धातु का इस्तेमाल

पूजा-पाठ में लोहा वर्जित माना जाता है. वह इसलिए क्योंकि इसमें जंग लग जाता है. इसलिए पूजा में इसका ना करें. लेकिन लोहे के बर्तन का इस्तेमाल शनि देव की पूजा में किया जा सकता है. इसके साथ स्टील, एल्युमीनियम से बने बर्तनों  का भी इस्तेमाल पूजा ना करें ये अपवित्र धातु कहलाते हैं.

Chanakya Niti: इन 4 लोगों से विवाद पड़ सकता है आप पर ही भारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Puja Upay Never use these things in worship it may have the opposite effect
Short Title
Puja Upay: पूजा में कभी ना करें धातु का इस्तेमाल, पड़ सकता है उल्टा प्रभाव
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
puja upay, Puja utensils, Pooja utensils, puja ke bartan, which metal is good for worship, use these metals for puja, metal not to use during worship, पूजा उपाय, पूजा के बर्तन, पूजा के लिए शुभ बर्तन
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Puja Upay: पूजा में कभी ना करें इस धातु का इस्तेमाल, पड़ सकता है उल्टा प्रभाव