डीएनए हिंदी: Hast Rekha Shastra- ज्योतिष शास्त्र में हाथों की रेखाओं को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इन रेखाओं से व्यक्ति का भविष्य कैसा होगा इसका आकलन किया जा सकता है. माना जाता है कि हथेली पर कुछ रेखाएं या निशान होने से व्यक्ति बहुत भाग्यशाली बन जाता है और जीवन में सफलता व नए लक्ष्य हासिल कर लेता है. इसके साथ ऐसी भी कुछ रेखाएं हैं जिनके होने भगवान शिव (Sawan 2022) की कृपा व्यक्ति पर सदैव बनी रहती है. आइए जानते हैं कि किन रेखाओं के होने से मिलता है भगवान शिव का आशीर्वाद.
त्रिशूल का निशान होता है शुभ (Trishul on Palm)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति की हथेली पर त्रिशूल की आकृति बनी होती है उन्हें शुभ फल प्राप्त होने के आसार कई गुणा बढ़ जाते हैं. त्रिशूल को भगवान शिव का प्रिय अस्त्र माना जाता है. ऐसा देखाई देने पर समझ जाइए कि आपको भाग्य का साथ हमेशा मिलता रहेगा.
अर्ध चंद्रमा को माना जाता है शुभ (Half Moon on Palm)
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की हथेली पर अर्ध चंद्रमा का आकार बनता उन्हें जीवनभर विभिन्न क्षेत्रों में लाभ होगा. महादेव के सिर पर चंद्रमा विराजमान हैं इसलिए इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है. इस आकार के होने से कुंडली में चंद्रमा हमेशा आपका साथ देगा और शुभ फल प्राप्त होगा. इससे व्यक्ति का दिमाग शांत मुद्रा में रहता है और वह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखते हुए आगे बढ़ता है.
Vastu Tips For Career: सही दिशा में लैपटॉप रखकर करें काम, ये उपाय दिलाएंगे करियर में सफलता
क्या बन रहा है ध्वज का निशान (Palmistry Lucky Sign)
हाथ पर ध्वज की आकृति देखाई देना जातक के लिए बहुत लाभदायक है. यह निशान शनिदेव का प्रतीक है. इसलिए इसे उन्नति और प्रसिद्धि का भी प्रतीक माना जाता है. जिस व्यक्ति के हथेली पर यह निशान होता है वह मानसिक रूप से मजबूत रहता है और विभिन्न क्षेत्र में सफलता हासिल करता है.
धमरु का निशान बदल सकता है अपक जिंदगी (Damru in Palmistry)
हथेली पर डमरू का दिखाई देना व्यक्ति के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. ऐसे लोगों पर भगवान शिव अपनी कृपा बनाए रखते हैं. मान्यता है कि जिस व्यक्ति की हथेली पर यह निशान दिखाई देता है उसपर मुसीबतों का खतरा कम हो जाता है. साथ ही उसे आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ता है.
Vastu Tips For Kitchen: चकला-बेलन का कैसे करें यूज, किन गलतियों से रूठ जाएगी किस्मत
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Hast Rekha: हाथों पर रेखाओं से बन रहे हैं ऐसे निशान तो होगी महादेव की कृपा