डीएनए हिंदी: ज्योतिष के अनुसार आपके नाम के अक्षरों ( Lucky Alphabet ) में कई तरह के रहस्य छुपे होते हैं. नाम का काफी असर व्यक्ति के स्वभाव, पर्सनालिटी, भविष्य पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बताया गया है जिनसे नाम शुरू हो तो व्यक्ति काफी भाग्यशाली होता है. ऐसे लोगों के सभी सपने पूरे होते हैं. आइए जानते हैं किन अक्षर से नाम शुरू हो तो माना जा सकता है भाग्यशाली. 

S वाले होते हैं भाग्यशाली 

जिन लोगों का  नाम S अक्षर से शुरू होता है वे अपने जीवन में संघर्ष जरूर करते हैं मगर वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं. इस नाम के लोग बुद्धिमान होने के साथ जुनूनी भी होते हैं. वे अपने करियर में खूब नाम कमाते हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं. 

D अक्षर के लोग होते हैं बुद्धिमान

जिन लोगों का नाम D से शुरू होता है वे बहुत बुद्धिमान होते हैं. इन पर मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है और ये मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ये हमेशा खुश रहने में विश्वास करते हैं और फालतू की बातों में समय नहीं गंवाते हैं. साथ ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. 

Rahu Shukra Yuti: शुरू हो रहा है शुक्र ग्रह का क्रोध योग, इन पांच राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

P अक्षर के सामने ही होता है सफलता का द्वार

P अक्षर से शुरू होने वाले व्यक्ति को जीवन में न के बराबर काम करना पड़ता है. इन्हें अपने जीवन में सुख, समृद्धि, तरक्की सब हासिल होती है. इसलिए कहा यह भी जाता है कि इन्हें सब कुछ आसानी से मिल जाता है. 

R के व्यक्ति होते हैं किस्मत के तेज

जिन लोगों का नाम R से शुरू होता है वह किस्मत के काफी तेज होते हैं. वे अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और बिगड़ते हुए काम को वे बड़ी चतुराई से संभाल लेते हैं. 

Jyeshtha Month 2022 का दूसरा बड़ा मंगल है इस दिन, जानिए इस दिन का महत्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Names starting with these alphabets are lucky
Short Title
S से शुरू होता है नाम तो आप हैं सुपर लकी,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Name Astrology, astrology, lucky names, lucky girls astrology, नाम ज्योतिष, rashifal, horoscope, name Astrology in hindi, Luck of people starting with letter C, Luck of people starting with letter S, Luck of people starting with letter R
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

इन Alphabets से नाम शुरू होने वाले होते हैं भाग्यशाली, क्या आप इनमें से एक तो नहीं