डीएनए हिंदी: Nag Panchami 2022 Puja- श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पर्व होता है. इस दिन नागों की विशेष पूजा करने से और उन्हें दूध के साथ लावा अर्पित करने की पंरपरा है.
भगवान शिव के गले के सर्प आभूषण की तरह लिपटे रहते हैं. यही कारण है कि सर्प पूजा से शिवजी भी प्रसन्न होते हैं. इस दिन नाग देवता की विशेष पूजा करने से काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है. जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प योग होता है उन्हें इस दिन पूर्ण श्रद्धा भाव से पूजा करनी चाहिए. साथ ही उन्हें श्री सर्प सूक्त का पाठ (Sarp Suktam Path) करना चाहिए. इससे उन्हें बहुत लाभ होगा.
श्री सर्प सूक्त का पाठ (Nag Panchami 2022- Sarp Suktam Path)
ब्रह्मलोकेषु ये सर्पा शेषनाग परोगमा: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: वासुकि प्रमुखाद्य: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
कद्रवेयश्च ये सर्पा: मातृभक्ति परायणा ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
इन्द्रलोकेषु ये सर्पा: तक्षका प्रमुखाद्य ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
सत्यलोकेषु ये सर्पा: वासुकिना च रक्षिता ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
मलये चैव ये सर्पा: कर्कोटक प्रमुखाद्य ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर इस शुभ योग में करें भगवान शिव का रुद्राभिषेक, दूर होंगी समस्याएं
पृथिव्यां चैव ये सर्पा: ये साकेत वासिता ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
सर्वग्रामेषु ये सर्पा: वसंतिषु संच्छिता ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
ग्रामे वा यदि वारण्ये ये सर्पप्रचरन्ति ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
समुद्रतीरे ये सर्पाये सर्पा जंलवासिन: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
रसातलेषु ये सर्पा: अनन्तादि महाबला: ।
नमोस्तुतेभ्य: सर्पेभ्य: सुप्रीतो मम सर्वदा ।।
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त (Nag Panchami 2022 Shubh Muhurat)
पंचमी तिथि: 2 अगस्त सुबह 5:13 से 3 अगस्त 2022 सुबह 5:41 तक
नाग पंचमी पूजा तिथि: 2 अगस्त 2022, मंगलवार
नाग पंचमी पूजा मुहूर्त: सुबह 6:05 से 8:41
Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर बन रहे हैं अद्भुत संयोग, जानिए पूजा की सही विधि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर जरूर करें श्रीसर्प सूक्त का पाठ, दूर हो जाएंगे जीवन के सारे कष्ट