डीएनए हिंदी: Nag Panchami 2022- हिंदू धर्म में नाग पंचमी 2022 पर्व का बहुत महत्व है. श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी पर्व मनाया जाता है. इस साल 2 अगस्त मंगलवार के दिन यह पर्व मनाया जाएगा. इस दिन नागों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध अर्पित किया जाता है. नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं. साथ ही इस दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है और उनका रुद्राभिषेक किया जाता है. मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं क्या है नाग पंचमी 2022 (Nag Panchami 2022 Hindi) का महत्व और इस दिन किन कार्यों से बचना चाहिए.
नाग पंचमी 2022 का महत्व (Nag Panchami 2022 Importance)
नाग पंचमी के दिन नाग देवता को खुश करने से सुख-समृद्धि, फसलों की रक्षा इत्यादि की प्राप्ति होती है. भगवान शिव के गले में सुसज्जित और भगवान विष्णु की शैया के रूप में विख्यात नागदेव सभी भक्तों के कष्ट हर लेते हैं. मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन विधिवत पूजा करने से नाग देव प्रसन्न होते हैं और कालसर्प दोष समाप्त हो जाता है. सांपों को स्नान कराने से व उनकी पूजा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. इस पूजा का यह महत्व भी है कि व्यक्ति के जीवन से सर्प-दंश का खतरा कम हो जाता है.
नाग पंचमी 2022 के दिन क्या करें (Nag Panchami 2022 Rules)
-
नाग पंचमी के दिन व्यक्ति को उपवास जरूर रखना चाहिए. ऐसा करने से कई दोष समाप्त हो जाएंगे.
-
साथ ही इस दिन नाग देवता को दूध मिठाई व फल अर्पित करें और उनकी पूजा करें.
-
जिन जातकों की कुंडली में राहु-केतु उपस्थिति में हैं, उन्हें नाग देवता की पूजा अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से उनकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
-
इस बात का भी ध्यान रखें कि शिवलिंग या नाग देवता को पीतल के लोटे से जल चढ़ाएं. आप तांबे के लोटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Sawan Puja 2022: सावन में भगवान शिव की पूजा नहीं होगी फलित, अगर छूट गया ये काम
नाग पंचमी 2022 के दिन क्या ना करें (Nag Panchami 2022)
-
नाग पंचमी के दिन पेड़ों को ना काटे क्योंकि ऐसा करने से उम्र में छुपे सांपों को चोट लग सकती है या उनकी मृत्यु हो सकती है. जिससे आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
-
नाग पंचमी के दिन भूलकर भी खेती का काम ना करें, ऐसा करने से भी सांपों को चोट लग सकती है.
-
इस दिन सुई-धागे या किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल ना करें यह शुभ माना गया है.
-
इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन लोहे के बर्तन में खाना ना बने. साथ ही लोहे की कुल्हाड़ी का भी इस्तेमाल ना करें.
-
नाग पंचमी का दिन पवित्र होने के कारण मदिरा-मांस का सेवन ना करें. अपितु भगवान शिव के मंत्रों का जाप करते रहें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर करें ये विशेष उपाय, मिलेगा काल सर्पदोष से छुटकारा