डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य ने जीवन में सफलता पानें के लिए कई रहस्यों से पर्दा उठाया है. चाणक्य नीति(Chanakya Niti) में सफलता के कुछ बेहद आसान सूत्र छिपे हैं.  चाणक्य शास्त्र के अनुसार व्यक्ति जब गुणी होता है तो उसकी भाषा, आचरण, और बोली सभी को आकर्षित करती है. चाणक्य नीति में कुछ ऐसे श्लोकों का वर्णन किया गया है जिनसे आप सफलता पा सकते हैं- 

आपदर्थे धनं रक्षेद्दारान् रक्षेध्दनैरपि ।
नआत्मानं सततं रक्षेद्दारैरपि धनैरपि ।।

इस श्लोक के माध्यम से आचार्य चाणक्य यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि व्यक्ति को आने वाली मुसीबतों से परहेज करने के लिए धन की बचत करना चाहिए. उसे यश और धन त्यागकर भी अपनों की सुरक्षा करनी चाहिए लेकिन यदि आत्मा की सुरक्षा की बात हो तो उसे धन और अपने दोनों को तुक्ष्य समझना चाहिए.

आचार्य चाणक्य(Chanakya Niti) ने बताया है कि इस वक़्त धन एक महत्वपूर्ण चीज़ है, इसलिए इसकी रक्षा करनी चाहिए. जो लोग धन आने पर उसके महत्व को भूल जाते हैं, अनावश्यक चीजों पर पैसे को बर्बाद करते हैं, वे भविष्य में मुसीबतों का सामना भी करते हैं. आचार्य का यह भी कहना है कि धन की रक्षा से अधिक आवश्यक आत्मा की रक्षा है. आत्मा यदि शुद्ध और पावन होगी तो भगवान का आशीर्वाद भी हम पर बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: Guru Gochar 2022: आज से चमक उठेंगे इन राशियों के सितारे, बनेंगे रुके हुए काम

अधीत्येदं यथाशास्त्रं नरो जानाति सत्तमः ।
धर्मोपदेशं विख्यातं कार्याऽकार्य शुभाऽशुभम् ।।

चाणक्य नीति(Chanakya Niti) के इस श्लोक के अनुसार जो व्यक्ति शास्त्रों के नियमों का अभ्यास करके उसे जीवन में शामिल करता है तो उसे सही और गलत का ज्ञान खुद ब खुद हो जाता है. ऐसा व्यक्ति ही जीवन में सफलता प्राप्त करता है.

चाणक्य नीति(Chanakya Niti) के अनुसार मनुष्य को जीवन में सदैव सजग और लगनशील रहना चाहिए और जो लोग शास्त्रों से जुड़े रहते हैं उनमें शालीनता और सफलता प्राप्त करने के कई गुण आते हैं. जो लोग शास्त्रों से निरंतर ज्ञान प्राप्त करते रहते हैं, वे आसानी से सही और गलत में भेद का पता लगा लेते हैं. ऐसे लोगों के साथ कोई छल नहीं कर पाता है और वे भ्रम की स्थिति से भी दूर रहते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार ऐसे लोग जीवन में प्रत्येक कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Many secrets of success are hidden in these verses of Acharya Chanakya
Short Title
आचार्य चाणक्य की इन बातों में छिपी है आपकी Success Story
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chanakya niti, Chanakya Niti Motivation, Chanakya Niti For Success, Chanakya Niti In Hindi, Motivational Quotes, success in life, success, secrets of success
Caption

चाणक्य नीति

Date updated
Date published