डीएनए हिंदी: Mantra For Happy Life- आज की भाग-दौड़ भरे जीवन में खुश रहना एक चुनौती से कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि तनाव और रफ्तार पकड़ती समय ने व्यक्ति को इस तरह जकड़ लिया है कि वह तनाव मुक्त जीवन जीने में परेशानियों का सामना करता है. लेकिन हमारे वेद पुराणों में कई ऐसे रहस्य बताए गए हैं जिनसे खुशहाल जीवन जिया जा सकता है. प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों ने कई ऐसे जीवन नीतियों का श्लोक (Subhashitani Shloka) के रूप में निर्माण किया था जिनको समझने से ही जीवन में खुशियां आ जाती हैं. बता दें कि जीवन में खुशी के लिए धन और अच्छे जीवन शैली के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखना जरूरी है. उनके बिना जीवन व्यर्थ होता है और व्यक्ति सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ पाता है. आइए जानते हैं वेदों में बताए गए वह मंत्र जिनमें छिपे हैं खुशियों के राज.
इन मंत्रों को हमेशा रखें ध्यान (Subhashitani Mantra For Happy Life)
न ही कश्चित् विजानाति किं कस्य श्वो भविष्यति।
अतः श्वः करणीयानि कुर्यादद्यैव बुद्धिमान्।।
इस श्लोक में बताया गया है कि कल क्या और कैसा होगा इसका किसी को पता नहीं है. इसलिए कल करने वाले कार्य को आज ही कर लेना ही. यह बुद्धिमान का काम होता है और यही एक सफल व्यक्ति की पहचान होती है.
उदये सविता रक्तो रक्त:श्चास्तमये तथा।
सम्पत्तौ च विपत्तौ च महतामेकरूपता॥
इस श्लोक का भावार्थ है कि उदय होते समय सूर्य लाल होता है. वहीं अस्त होते समय भी सूर्य लाल रंग का ही होता है. इसी प्रकार यही सत्य है कि महापुरुष सुख और दुख के समय एक समान रहते हैं. उन्हें ना तो उसे दुख डगमगा सकता है और ना ही उन पर सुख का कोई प्रभाव पड़ता है. वह अपने पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं.
Bhagwan Shiv ke Avatar: भगवान शिव के इन 3 स्वरूपों के अवतरण पीछे छिपी है खास वजह, जानिए
गते शोको न कर्तव्यो भविष्यं नैव चिन्तयेत्।
वर्तमानेन कालेन वर्तयन्ति विचक्षणाः॥
इस श्लोक में बताया गया है कि बीते हुए समय का शोक नहीं करना चाहिए. साथ ही भविष्य के लिए भी परेशान नहीं होना चाहिए. जो व्यक्ति वर्तमान में कार्य करता और उसी में भविष्य के विषय में जागरूक रहता है वही बुद्धिमान कहलाता है.
Vedic Mantra for Truth: सत्य एक व्रत की तरह है जो सेवा करना सिखाता है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Mantra For Happy Life: जीवन में खुशहाली के लिए करें इन मंत्रों का ध्यान