डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक (Maharashtra Political Crisis) उठापटक के बीच खबर यह आ रही कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है और उनकी पार्टी शिवसेना के अस्तित्व पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं. बता दें 28 नवंबर 2019 को शाम 6.40 बजे शिवसेना ने एनसीपी के साथ आकर सरकार बनाने का फैसला लिया था. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जिस समय सरकार के शपथ ग्रहण की तब सभी ग्रह छठे, सातवें और आठवें भाव में थे. ज्योतिष के अनुसार छठा स्थान पर राजनीतिक प्रतिशोध, सातवा स्थान पर विपक्ष और आठवें स्थान पर राजनीतिक षड्यंत्र का प्रतिनिधित्व करता है. छठे स्थान में मंगल और बुध ने शुरुआत में ही उद्धव सरकार (Uddhav Thackeray Political crisis) को कोरोना महामारी का सामना करने के लिए मजबूर किया और फिर उन्हें बड़े विवादों का सामना करना पड़ा और अब खुद मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

इतने दिन और बनी रह सकती है शिवसेना और गठबंधन के लिए परेशानी (Maharashtra Political Crisis Shivsena and Uddhav Thackeray)

बता दें शिवसेना का गठन 19 जून 1966 को शाम 6 बजे वृश्चिक राशि में हुआ था. इस पक्ष की कुंडली में बुध, सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति आठवें स्थान पर हैं. इन ग्रहों के अलावा मंगल और शनि ग्रह जिन्हें उग्र प्रवृत्ति का माना गया है वे भी दृष्टि में हैं. ऐसे में इसका प्रभाव पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं पर बना रहेगा. 

वर्तमान में शिवसेना की वृश्चिक राशि में कठिन स्थिति 8 जुलाई 2022 बुधवार तक है. इसके साथ शिवसेना की कुंडली में सातवें स्थान में छठे (विवादित) घर के स्वामी मंगल के साथ अंगारक योग बन रहा है, इसलिए पार्टी के कई विधायक अयोग्य हो सकते हैं. जो पहले ही कई ज्योतिष विद्वान बता चुके हैं. 

'हमें अपनों ने ही धोखा दिया, सब जानता हूं इसके पीछे कौन हैं...' उद्धव के इस्तीफे के बाद संजय राउत की प्रतिक्रिया

2023 तक बनी रहेगी राजनीतिक समस्या (Maharashtra Political Crisis)

महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जन्म कन्या राशि में 27 जुलाई 1960 को सुबह 10.14 बजे मुंबई में हुआ था. दिसंबर 2019 में मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे अपने कार्यकाल के दौरान से ही बृहस्पति केतु की कठिन परिस्थिति के कारण उन्हें हमेशा संकटों का सामना करना पड़ा है. सबसे पहले कोरोना महामारी का सामना और फिर सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के बाद, फिल्म उद्योग में ड्रग रैकेट का मामला. इसके साथ उनके पूर्व सहयोगी ने उनकी पार्टी से अलग होकर उनपर भीषण हमला किया है. वर्तमान स्थिति में शुक्र 6/8 भाग में है. उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन बृहस्पति-शुक्र का विंशोत्तरी चरण साल अक्टूबर 2020 से जून 2023 तक है, बृहस्पति का वक्र चरण 3 मार्च 2022 से 14 जुलाई 2022 तक है, जो उनके स्वास्थ्य और स्वास्थ्य और सरकार के लिए भी अशुभ है.

Maharashtra Politics : शनि की साढ़ेसाती ने बनवाया है देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पर 'पिक्चर अभी बाक़ी है' 

महाराष्ट्र की नई सरकार में फडणवीस CM और शिंदे डिप्टी सीएम, जानिए कौन-कौन बनेंगे मंत्री

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra Politics Uddhav Thackeray kundali rajyog Jupiter plays foil
Short Title
Maharashtra Politics: बिगड़ा हुआ है उद्धव ठाकरे की कुंडली में 'गुरु
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
uddhav thackeray, Maharashtra Politics, mumbai latest news, Mumbai Political Crisis, Maharashtra Political Crisis, Uddhav Thackeray Astrology, Dharma
Caption

Mumbai Political Crisis: उद्धव ठाकरे

Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra Politics: बिगड़ा हुआ है उद्धव ठाकरे की कुंडली में 'गुरु', सत्ता के हाथ से जाने की यह है बड़ी वजह