डीएनए हिंदी: आदि गुरु शंकराचार्य ने हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार में अपने पूरा जीवन को व्यतीत कर दिया था. विद्वानों के अनुसार आदिगुरु शंकराचार्य भगवान शिव के अवतार थे और उनका जन्म वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन हुआ था. शास्त्रों में ऐसा भी वर्णन मिलता है कि कलियुग के प्रथम चरण में अपने चार शिष्यों के साथ जगद्गुरु ने धरती पर सनातन धर्म के उत्थान के लिए जन्म लिया था. पुराणों में भी यह बताया गया है कि महादेव भक्तों के उद्धार के लिए कलि काल में विभिन्न स्वरूपों में अवतरित होंगे. वे अपने शिष्यों को धर्म, वेदान्त, ब्रह्म ज्ञान आदि विषयों पर उपदेश देंगे. 

जन-जन तक वेदों के ज्ञान को पहुंचाने के लिए जगद्गुरु शंकराचार्य ने देश भर में भ्रमण किया था. उनके इस कार्य ने हिन्दू धर्म के प्रति जन-जागृति का कार्य किया था. उन्होंने देश के हर कोने में वेद-पुराणों के ज्ञान से जन-मानस को अवगत करवाया था. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण था कि सम्भवतः ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति थे. 

Chanakya Niti: इन बातों को ध्यान में रखकर लोगों को परखें, नहीं खाएंगे धोखा

अल्प आयु में ही था वेदों का ज्ञान 

आदि गुरु शंकराचार्य ने आठ वर्ष की छोटी आयु में चार वेदों का ज्ञान अर्जित कर लिया था. इसके साथ बारह वर्ष की अवस्था में वे सभी शास्त्रों में पारंगत हो गए थे. 16 वर्ष की उम्र में उन्होंने सभी विविध उपनिषदों की भाष्य रचना की थी. जगद्गुरु ने भारत के चार भागों में चार मठों की स्थापना भी की, वे मठ हैं- श्रृंगेरी पीठ, ज्योतिष्पीठ बदरिकाश्रम, पुरी गोवर्धन पीठ और द्वारिका शारदा पीठ. इन सभी मठों के उच्च पद पर आसीन संन्यासी को 'शंकराचार्य' की उपाधि दी गई है.

आदि गुरु शंकराचार्य का जीवनकाल मात्र 32 साल का रहा लेकिन इस अवधि में उन्होंने सनातन धर्म और वैदिक ज्ञान को पुनः जीवित कर दिया. उनके द्वारा बताए मार्ग आज भी संतों का और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले भक्तों का मार्गदर्शन करते हैं. 

Chanakya Niti: मुर्गा सिखा सकता है सफल जीवन के फंडे

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Know who was Adi Guru Shankaracharya who brought back Hinduism
Short Title
जानिए कौन थे आदि गुरु शंकराचार्य जिन्होंने हिन्दू धर्म को वापस ज़िंदा किया था
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
adi Shankaracharya jayanti, Adi Shankaracharya 2021, Adi Shankaracharya, Adi Shankaracharya date of birth, आद्य शंकराचार्य, आदि शंकराचार्य जयंती 2021, आदि शंकराचार्य की जन्म तिथि
Caption

अदि गुरु शंकराचार्य

Date updated
Date published
Home Title

Shankaracharya Jayanti– जानिए कौन थे आदि गुरु शंकराचार्य जिन्होंने हिन्दू धर्म को वापस ज़िंदा किया था