डीएनए हिंदी: 12 अप्रैल को कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2022) है. मान्यता है कि इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करने और कामदा एकादशी व्रत कथा का पाठ करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही उनके हर दुख-कष्ट भी दूर हो जाते हैं. पञ्चाङ्ग (Hindu Calendar) के अनुसार, यह व्रत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी 12 अप्रैल को सुबह 04:30 बजे शुरू होगा और 13 अप्रैल सुबह 05:02 बजे इसका सम्पन्न हो जाएगा. सुबह 05:59 बजे से लेकर सुबह 08:35 बजे तक सर्वार्थ ​सिद्धि योग है. इसलिए आप प्रात: ही स्नान-ध्यान करके कामदा एकादशी व्रत की पूजा आरंभ कर सकते हैं. आइए जानते हैं कामदा एकादशी व्रत की पूजा विधि के विषय में.

कामदा एकादशी पूजा विधि

  • प्रात: स्नान करने के बाद साफ कपड़ा पहनें. फिर पूजा घर की अच्छे से साफ-सफाई कर एक चौकी स्थापित करें.

  • चौकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. 

  • हाथ में जल, फूल और अक्षत लेकर कामदा एकादशी व्रत का संकल्प जरूर लें.

  • अब दूध, दही, शक्कर, घी और शहद से बनें पंचामृत से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. उनको पीले फूल, फल, तुलसी का पत्ता, केला, अक्षत्, धूप, सुपारी, पान, चंदन, दीप, गंध आदि अर्पित करें. इस दौरान 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप निरंतर करते रहें.

  • अब विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम और कामदा एकादशी व्रत कथा का पाठ करें. सबसे अंत में भगवान विष्णु की आरती जरूर करें और सभी कष्टों से निवारण के लिए श्रीहरी से प्रार्थना करें.

  • सामर्थ्य अनुसार ब्राह्मण को अनाज, केला, पीले वस्त्र, फल, मिठाई आदि दान अवश्य करें.

  • शाम के समय में आरती करें और हो सके तो रात्रि के समय भगवान विष्णु का जागरण करें.

  • अगली सुबह स्नान के बाद पुनः भगवान विष्णु की आराधना करें.

  • दोपहर 01:39 बजे के बाद व्रत का सम्पन्न कर दें. 

  • बता दें कि व्रत का पारण शाम 04:12 बजे तक कर लेना है. इस व्रत को शुद्ध मन से पूर्ण करने से राक्षस योनि से मुक्ति प्राप्त होती है और पाप-कष्ट मिट जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Rudraksha: रुद्राक्ष धारण करने से पहले जान लें महत्वपूर्ण नियम, फायदे की जगह ना हो जाए नुकसान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Kamada Ekadashi 2022 By keeping the fast of Lord Vishnu all the wishes will be fulfilled
Short Title
कामदा एकादशी व्रत का महत्व और पूजा-विधि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kamada Ekadashi 2022, कामदा एकादशी 2022, भगवान विष्णु, bhagwan vishnu vrat, bhagwan vishnu, kamada ekadashi 2022 puja vidhi, lord vishnu, kamada ekadashi vrat timing, kamada ekadashi ka samay
Caption

कामदा एकादशी 2022

Date updated
Date published