डीएनए हिंदी: Jaya Parvati Vrat 2022- सुहागिन एवं अविवाहित कन्याओं के लिए खास महत्व रखने वाला जया पार्वती व्रत 2022 इस साल 12 जुलाई 2022 मंगलवार को पड़ रहा है. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जया पार्वती व्रत रखा जाता है. विवाहित महिलाओं के लिए यह व्रत इसलिए भी खास होता है क्योंकि इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. साथ ही कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए इस उपवास का पालन करती हैं. मान्यता है कि इस दिन (Jaya Parvati Vrat 2022) विवाहित एवं अविवाहित कन्याएं बालू या रेत का हाथी बनाकर 5 दिनों तक पांच प्रकार के फल, फूल का भोग लगती हैं. 5 दिनों तक सफलतापूर्वक इस व्रत का निर्वाहन करने से भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. आइए जानते हैं इस व्रत की तिथि, पूजा विधि और इसका महत्व.

जया पार्वती व्रत 2022 तिथि व शुभ मुहूर्त (Jaya Parvati Vrat 2022 Date, Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार जया पार्वती व्रत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रारंभ होता है और कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को समाप्त होता है. 5 दिन तक चलने वाला यह व्रत इस वर्ष 12 जुलाई 2022 को शुरू हो रहा है और इसका समापन 17 जुलाई 2022 को होगा.

जया पार्वती व्रत 2022 का महत्त्व (Jaya Parvati Vrat 2022 Importance) 

मुख्य रूप से गुजरात भूभाग में मनाया जाने वाला यह पर्व विवाहित एवं कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत महत्व रखता है. जया पार्वती व्रत रखने से माता पार्वती एवं भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और इस व्रत के दौरान उनकी पूजा की जाती है. लगातार 5 दिन तक चलने वाला यह व्रत बहुत कठिन होता है. सुहागिन कन्याएं अपने जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए जया पार्वती व्रत का निर्वाहन करती हैं.

धर्म से जुड़ी सभी खबरें डीएनए हिंदी पर पढ़ सकते हैं  

जया पार्वती व्रत 2022 पूजा विधि (Jaya Parvati Vrat 2022 Puja Vidhi)

सर्वप्रथम आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महिलाएं ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करके पूजा स्थल को साफ करें. फिर वहां भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें और उन पर रोली, कुमकुम, फूल, चंदन इत्यादि को अर्पित करें. इसके साथ नारियल तथा अन्य सामग्री चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा करें. इस बीच निरंतर 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते रहें. व्रत समाप्ति के बाद सबसे पहले जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं और सामर्थ्य अनुसार उन्हें दान करें. इस दिन जया पार्वती व्रत कथा सुनने का बहुत महत्व है.

Guru Purnima 2022: इस साल क्यों खास है यह दिन,जानें पूजा विधि, तारीख और कैसे बनेंगे 4 संयोग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jaya Parvati Vrat 2022 Mata Parvati and Bholenath puja vidhi shubh muhurt and date
Short Title
Jaya Parvati Vrat 2022 रखने से माता पर्वती और भोलेनाथ होते हैं प्रसन्न
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaya parvati vrat 2022, jaya parvati vrat puja, जया पार्वती व्रत 2022, जया पार्वती व्रत कथा, jaya parvati vrat 2022 importance, jaya parvati vrat kab hai, jaya parvati vrat 2022 date, jaya parvati vrat date, jaya parvati vrat 2022 time
Caption

भगवान शिव और माता पार्वती

Date updated
Date published
Home Title

Jaya Parvati Vrat 2022: इस व्रत को रखने से माता पर्वती और भोलेनाथ होते हैं प्रसन्न, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त