डीएनए हिंदी: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को भगवान जगन्नाथ (Jagannath Rath Yatra 2022) की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है. इस यात्रा में उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होती हैं.  तीनों भाई बहन विशाल रथों पर सवार होकर गुंदीचा मंदिर जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार गुंदीचा मंदिर भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर है इस दौरान वह 7 दिन इस मंदिर में निवास करते हैं. कई लोग यह नहीं जानते हैं कि भगवान जगन्नाथ यात्रा (Rath Yatra 2022) से पहले 15 दिनों के लिए एकांतवास रहते हैं. आइए जानते हैं भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा की तिथि और क्यों करते हैं वह 15 दिनों के लिए एकांतवास.

Bhagwan Jagannath क्यों करते हैं 15 दिनों के लिए एकांतवास?

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन यानि 14 जून को भगवान जगन्नाथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी को 108 घड़ों के जल से स्नान करवाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस स्नान को सहस्त्रधारा स्नान के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि इन 108 घड़ों के ठंडे जल से स्नान करने के कारण भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा तीनों बीमार हो गए हैं. ऐसे में अब तीनों एकांतवास में 14 दिनों तक रहेंगे और एकांतवास के बाद ही हर दिन के दर्शन कर पाएंगे. एकांतवास में रहने के दौरान पुरोहित भगवान जगन्नाथ की सेवा करेंगे और उनके ठीक होने तक उनको जड़ी-बूटियों से बनी चीजों का भोग लगाएंगे.

Yogini Ekadashi 2022: इस दिन व्रत रखने से स्वर्ग मिला था युधिष्ठिर को, जानिए महत्व और पूजा विधि

इस दिन भगवान जगन्नाथ निकलेंगे रथ यात्रा पर (Jagannath Rath Yatra Date)

भगवान जगन्नाथ स्वस्थ हो जाएंगे तब आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि होगी और इस दिन वे रथ यात्रा पर निकलेंगे. बता दें कि द्वितीय तिथि 1 जुलाई 2022 (Jagannath Rath Yatra Date) के दिन है. जिसमें भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा जी अलग-अलग रथों पर सवार होंगे और वह अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाएंगे. जहां तीनों 7 दिनों तक आराम करेंगे और दशमी तिथि को वापस अपने मुख्य मंदिर में लौटेंगे.

Puja Vidhi: कभी न चढ़ाएं भगवान को टूटे चावल, हो सकती है यह दिक्कत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jagannath Rath Yatra 2022 Lord Jagannath remains ill for 15 days know the secret behind it
Short Title
15 दिनों तक क्यों बीमार रहते हैं भगवान जगन्नाथ, जानिए रहस्य
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jagannath puri, jagannath Ratha Yatra 2022, Ratha Yatra 2022, Ratha Yatra 2022 in Puri, Lord Jagannath, Snan Yatra, Jagannath Temple in Puri, Jagannath Purnima snan, jagannath ekantwas, balbhadra subhadra ekantwas, जगन्नाथ रथ यात्रा 2022,भगवान जगन्नाथ रथ
Caption

रथ यात्रा 2022

Date updated
Date published
Home Title

Jagannath Rath Yatra 2022: 15 दिनों तक क्यों बीमार रहते हैं भगवान जगन्नाथ, जानिए रहस्य