डीएनए हिंदी: एक जुलाई से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2022) पर निकल चुके हैं. इसका समापन 12 जुलाई को होगा. जगन्नाथ पुरी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस भव्य यात्रा का हिस्सा बनने के लिए एकत्रित होते हैं. मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ और बड़े भाई बलभद्र से बहन सुभद्रा ने नगर भ्रमण की इच्छा व्यक्त की थी. तब भगवान ने उन्हें रथ पर यात्रा करवाई थी. तब से ही इस भव्य रथ यात्रा की प्रथा प्रचलित है. इस यात्रा के दौरान वे 7 दिनों तक अपनी मौसी के घर गुंडीचा मंदिर रुके थे. आज भी इसी प्रथा का पालन किया जाता है. रथ यात्रा में भगवान के रथ (Jagannath Rath Yatra 2022) को खींचने के लिए हजारों की संख्या में भक्त आगे आते हैं. माना जाता है कि यह करने से व्यक्ति को पुण्य प्राप्त होता है. 

लेकिन जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान एक ऐसी भी घटना घटित हुई थी जिसे सुनकर आज भी लोग आश्चर्य से भर जाते हैं. बता दें कि नगर भ्रमण के दौरान भगवान का रथ एक मुस्लिम भक्त की मजार पर कुछ देर ठहरता है, आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी. 

शास्त्रों में आषाढ़ माह को माना गया है उत्तम माह, जानिए त्योहार और व्रतों की लिस्ट

इस मुस्लिम भक्त की मजार पर ठहरता है भगवान का रथ (Jagannath Rath Yatra 2022)

भगवान जगन्नाथ जी के भक्तों की संख्या करोड़ों में है. माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ जिस भक्त से प्रसन्न हो जाते हैं उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. ऐसे ही एक भक्त का नाम था सालबेग. मुस्लिम संप्रदाय से नाता रखने वाले सालबेग की भगवान जगन्नाथ में अटूट आस्था थी. वह हमेशा उनके दर्शन के लिए मंदिर आता है. कुछ समय बाद उसका आना बंद हो गया और उसकी आकस्मिक मृत्यु हो गई.

जब यात्रा निकाली गई तब अचानक ही सालबेग के मजार पर आकर रथ रुक गया. आश्चर्य की बात यह है कि रथ को रोकने के लिए कई लोगों की मेहनत लगती है. लेकिन ऐसे रथ का रुक जाना भक्तों के लिए एक आश्चर्य का विषय था. कुछ समय यह रथ ऐसे ही खड़ा रहा. फिर भगवान से प्रार्थना करने के बाद रथ आगे बढ़ा. तब से यह परंपरा अब तक चली आ रही है. 

Chaturmas 2022: इन राशियों के लिए खास है जुलाई,जानें भगवान विष्णु होंगे किन पर मेहरबान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Jagannath Rath Yatra 2022 chariot stops at the mazar of this Muslim devotee of Lord Jagannath
Short Title
Jagannath Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ के इस मुस्लिम भक्त की मजार पर थम जाता ह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jagannath Rath Yatra 2022, Jagannath Rath Yatra, Jagannath Rath Yatra 2022 pictures, Jagannath Rath Yatra 2022 history, Jagannath Rath Yatra 2022 significance, Jagannath Rath Yatra 2022 dates, Jagannath Rath Yatra history, Jagannath Rath Yatra celebration pictures, puri rath yatra, rath yatra
Caption

Jagannath Rath Yatra 2022: जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा

Date updated
Date published
Home Title

Jagannath Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ के इस मुस्लिम भक्त की मजार पर थम जाता है रथ का पहिया