डीएनए हिंदी: हिन्दू धर्म के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा भगवान शिव की जटाओं में विराजमान हुई थीं. यही कारण है कि इस दिन को गंगा जयंती अथवा गंगा सप्तमी ( Ganga Saptami 2022 ) के रूप में जाना जाता है. हिन्दू धर्म में गंगा जी को पवित्र माना गया है इसलिए इन्हें मां की उपाधि दी गई है. मान्यता अनुसार मां गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और पाप मिट जाते हैं. गंगा जयंती के दिन मां गंगा की सच्चे मन से की गई पूजा से कई तरह के लाभ मिलते हैं. 

गंगा सप्तमी 2022: तिथि और शुभ मुहूर्त ( Ganga Saptami 2022 Date and Time )

गंगा सप्तमी आरंभ: 7 मई, शनिवार, दोपहर 2:56 मिनट
समापन: 8 मई, रविवार शाम 5:00 बजे तक
गंगा सप्तमी पूजन शुभ मुहूर्त: 8 मई सुबह 10:57 मिनट से दोपहर 2:38 मिनट तक

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: विद्यार्थियों के लिए वरदान हैं आचार्य चाणक्य की ये खास बातें

कब है गंगा सप्तमी व्रत? ( Ganga Saptami 2022 Vrat)

पंचाग के अनुसार उदयातिथि 8 मई को है इसलिए गंगा सप्तमी 8 मई को मनाई जाएगी. गंगा सप्तमी के व्रत रखने वाले भक्त 8 मई को व्रत रख सकते हैं.

पूजा विधि

गंगा सप्तमी के दिन प्रातः उठकर गंगा में स्नान करें और विधि विधान से मां गंगा की पूजा उपासना करें. ऐसा करने से भक्तों सभी पापों से मुक्ति मिल जाएगी और आर्थिक संकट भी खत्म हो जाएगा. किसी कारण से आप गंगा जी में नहीं स्नान कर सकते हैं तो घर पर ही स्नान करते समय गंगाजल के कुछ बून्द पानी में डाल लें.

यह भी पढ़ेंः Shankaracharya Jayanti– जानिए कौन थे आदि गुरु शंकराचार्य जिन्होंने हिन्दू धर्म को वापस ज़िंदा किया था

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Ganga Saptami 2022 know the importance date shubh muhurat and puja vidhi
Short Title
इस दिन मनाया जाएगा गंगा सप्तमी 2022 पर्व, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ganga Saptami,  Ganga Saptami 2022,  When is Ganga Saptami,  Happy Ganga Saptami,  Ganga Jayanti, गंगा सप्तमी, गंगा सप्तमी 2022, गंगा सप्तमी कब है, गंगा सप्तमी, गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं, गंगा सप्तमी कथा, गंगा जयंती, मां गंगा जयंती
Caption

मां गंगा

Date updated
Date published
Home Title

Ganga Saptami 2022: इस दिन मनाया जाएगा गंगा सप्तमी 2022 पर्व, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि