डीएनए हिंदी: Gandharva Mantra- वैवाहिक जीवन में कुछ ऐसी समस्याएं आती हैं जिससे बच पाना मुश्किल हो जाता है. इन समस्याओं के लगातार वैवाहिक जीवन में उत्पन्न होने से रिश्तों में दरार आ सकती है. यह गंभीर विषय है. ऐसे में आपको संयम रखने के साथ कुछ ज्योतिष उपायों का भी पालन करना चाहिए. पति या पत्नी की कुंडली (Astro Remedies for Marriage) में कुछ ऐसे ग्रह हो सकते हैं जिनके कारण कलेश, शादी टूटने की नौबत आ जाती है. इसके निदान के तौर पर ज्योतिष शास्त्र में विश्वावसु गंधर्व मंत्र के विषय में बताया गया है. इस मंत्र के नियमित जाप से व्यक्ति के जीवन में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है. आइए जानते क्या है इस मंत्र जाप की सही विधि 

विश्वावसु गंधर्व मंत्र (Vishvavasu Gandharva Mantra)

'ॐ क्लीम् विश्वावसु गंधर्व कन्यानामधिपति। 
सुवर्णा सालंकारा कन्यां देहि मे देव

ॐ विश्वावसुर्नामगं धर्वो कन्यानामधिपतिः. 
स्वरूपां सालंकृतां कन्या देहि मे नमस्तस्मै॥ 
विश्वावस्वे स्वाहा॥'

Kark Sankranti 2022: कर्क संक्रांति पर न करें ये सभी कार्य, झेलना पड़ सकता है दुष्प्रभाव

मंत्र का जाप करते समय रखें इस बात का ध्यान (Gandharva Mantra Tips)

  • इस चमत्कारी मंत्र का जाप करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें. 

  • इसके बाद 7 अंजुली जल विश्वावसु गंधर्व को अर्पित करें और 108 बार मंत्र का जाप करें. 

  • सुबह के साथ शाम के समय भी इस मंत्र का एक माला जाप करें.  

  • जल्दी लाभ पाने के लिए सोमवार के दिन नजदीक के शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. 

  • इस बात का खास ध्यान रखें कि आप इस मंत्र का जाप गुप्त रूप से करें. सिर्फ परिवार के लोगों को ही इस बात की खबर होनी चाहिए. 

  • मंत्र का जाप करने से ज्योतिष विद्वानों की सलाह अवश्य लें.

Garud Puran Niyam: घर में किसी की मृत्यु के बाद नहीं जलता है चूल्हा? जानिए वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gandharva Mantra If there is problem in the relationship then chant this Mantra
Short Title
पार्टनर से हो रही है अनबन तो करें इस मंत्र का जाप, सुधर जाएंगे रिश्ते
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gandharav mantra chant, marriage problem astro solution, astro remedies for marriage, gandharva mantra, marriage totka, vishwavasu gandharva mantra, विश्वावसु गंधर्व मंत्र, dharma news hindi, dharma news, religion news hindi
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Gandharva Mantra: पार्टनर से हो रही है अनबन तो करें इस मंत्र का जाप, सुधर जाएंगे रिश्ते