डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास शुरू हो चुका है. इस माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी ( Apara Ekadashi 2022 ) कहा जाता है. यह दिन अचला एकादशी के नाम से भी कुछ जगहों पर प्रचलित है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से की गई पूजा से भगवान प्रसन्न होते हैं. बता दें कि इस साल अपरा एकादशी 26 मई गुरुवार को है. हिन्दू धर्म में अपरा एकादशी व्रत को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है इसलिए पूजन के दौरान की गई गलतियां जीवन पर नकारात्मक परिणाम दे सकती हैं.  यह किसी भी व्यक्ति के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है. आइए जानते हैं किन गलतियों से हो सकता है आपको नुकसान.

Apara Ekadashi 2022 के दिन ना करें ये गलतियां

  • अपरा एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

  • अपरा एकादशी के दिन चावल खाने से बचें. मान्यता अनुसार इस दिन चावल खाने से व्यक्ति अगले जन्म में रेंगने वाले जीव में जन्म होता है.

  • अपरा एकादशी के दिन व्रत करने वाले लोग भूलकर भी क्रोध न करें, ऐसा नहीं मानने वालों से भगवान विष्णु रुष्ट होते हैं.

  • इस दिन किसी का अपमान ना करें. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

  • इस दिन साबुन का प्रयोग न करें. नाखून और बाल काटने से बचें.

  • एकादशी वाले दिन पीले वस्त्र धारण करें.

यह भी पढ़ें: Jyeshtha Month 2022: देखें जेठ के महीने में पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की सूची

एकादशी व्रत मुहूर्त

ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि का प्रारंभ: 25 मई 2022 दिन बुधवार को सुबह 10:32 से 
तिथि समापन: 26 मई गुरुवार सुबह 10:54 पर
अपरा एकादशी व्रत का प्रारंभ: 26 मई 2022 दिन गुरुवार को
एकादशी व्रत पारण: 27 मई दिन शुक्रवार प्रातः काल 5:30 से 8:05 तक

Apara Ekadashi 2022 व्रत का महत्व

अपरा एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत करने से भक्तों को प्रेतयोनि से मुक्ति प्राप्त होती है. इस एकादशी को मोक्षदायनी भी कहा जाता है जिसका मतलब है कि मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को लाभ मिलता है. इसके साथ जीवन में मान-सम्मान में वृद्धि होती है. साथ ही धन, वैभव और आरोग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

यह भी पढ़ें: Swamy Raghvendra : भगवान् विष्णु के इस परम भक्त के बारे में जानते हैं क्या 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Do not make these mistakes on the day of Apara Ekadashi 2022 Lord Vishnu and Mother Lakshmi will be angry
Short Title
अपरा एकादशी के दिन ना करें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jyeshtha month ekadashi 2022, apara ekadashi 2022, apara ekadashi 2022 date, apara ekadashi importance, apara ekadashi shubh muhurat 2022, apara ekadashi paran time 2022, ज्येष्ठ माह एकादशी 2022, अपरा एकादशी 2022, अपरा एकादशी 2022 तारीख, कब है अपरा एकादशी
Caption

अपरा एकादशी 2022

Date updated
Date published
Home Title

Apara Ekadashi 2022: अपरा एकादशी के दिन ना करें ये गलतियां, भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी होंगी नाराज