डीएनए हिंदी: Chanakya Niti in Hindi- चाणक्य नीति को शिक्षा का अहम स्त्रोत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इसमें बताई गई नीतियों का पालन करता है वह सफलता के मार्ग पर बिना रुके चल पड़ता है. राजनीति, अर्थनीति और कूटनीति में पारंगत आचार्य चाणक्य ने व्यवहार, प्रेम और स्वभाव के विषयों पर भी कई नीतियों की रचना की थी. आचार्य चाणक्य का नाम विश्व श्रेष्ठतम विद्वानों में लिया जाता है. चाणक्य निती के इस भाग में जानते हैं किस प्रकार के व्यवहार से व्यक्ति जीवन में सफल हो सकता है.  

मन को स्थिर रखना है जरूरी (Chanakya Niti for Success)

अनवस्थितकायस्य न जने न वने सुखम् । 
जनो दहति संसर्गाद् वनं सगविवर्जनात ।।

जिसका चित्त अर्थात मन स्थिर नहीं रहता है उसे न तो समाज के बीच में सुख मिलता और न वन के एकांतवास में. वह लोगों के बीच में रहने से जलता और वन में अकेलापन उसे जलाता. इसलिए व्यक्ति को अपना स्वभाव कभी भी ऐसा नहीं बनाना चाहिए जिससे उसे ही पछतावा होता है.

Chanakya Niti: सोच-समझ कर करते हैं काम तो बनी रहती है माता लक्ष्मी की कृपा

कब क्या बोलना चाहिए

प्रस्तावसदृशं वाक्यं प्रभावसदृशं प्रियम् । 
आत्मशक्तिसमं कोपं यो जानाति स पण्डितः ।।

आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में एक महत्वपूर्ण बात को समझाते हुए बताया है कि जिस व्यक्ति को पता को पता है कि उसे किसी सभा में कब क्या बोलना चाहिए, किस प्रकार के व्यक्ति से प्रेम करना चाहिए और कहां किस हद तक क्रोध करना चाहिए. उसे ही ज्ञानी व्यक्ति कहा जाता है. 

जागरूक व्यक्ति बनता है सफल (Chanakya Niti for Good Life)

अनागत विधाता च प्रत्युत्पन्नगतिस्तथा । 
द्वावातौ सुखमेवेते यद्भविष्यो विनश्यति ।।

चाणक्य नीति के अनुसार आने वाली विपत्तियों के प्रति जो व्यक्ति सतर्क और जागरूक रहता है. साथ ही जिसकी बुद्धि तेज होती है वही व्यक्ति सुखी रह पाता है. वहीं जो व्यक्ति केवल अपने भाग्य और हाथों की लकीरों के भरोसे बैठा रहता है वह कभी सफल नहीं हो सकता है. 

Chanakya Niti: मूर्ख होते हैं ऐसे लोग, इस वजह से इनसे रहना चाहिए दूर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chanakya Niti Know what kind of people get success from Chanakya Niti
Short Title
Chanakya Niti: बुद्धिमान व्यक्ति पाता है सुख, विपत्तियों से लड़ने की मिलती है ता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chanakya Niti in hindi, Chanakya Niti, Chanakya Niti for Success, Chanakya Niti for Good Life, Inspirational Quotes by Chanakya, चाणक्य नीति, चाणक्य नीति श्लोक, चाणक्य नीति ज्ञान, चाणक्य नीति सफलता
Caption

Chanakya Niti in hindi, Chanakya Niti, चाणक्य नीति

Date updated
Date published
Home Title

Chanakya Niti: बुद्धिमान व्यक्ति पाता है सुख, विपत्तियों से लड़ने की मिलती है ताकत