डीएनए हिंदी: आचार्य चाणक्य द्वारा रचित चाणक्य नीति ( Chanakya Niti ) में लगभग सभी समस्याओं का हल बताया गया है. सुखद जीवन के लिए चाणक्य नीति की शिक्षा को अपनाना एक अच्छा उपाय है. ऐसा करने से जीवन में आ रही कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है और उनसे लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है. बता दें कि इन नीतियों में पारिवारिक सुख के विषय में भी बताया गया है. चाणक्य नीति ( Chanakya Niti Quotes ) के इस भाग में आइए जानते हैं कि परिवार के मुखिया को किन-किन चीजों से बचना चाहिए.
भाई-बंधुओं के साथ सकारात्मक संबंध रखें- Chanakya Niti
आचार्य चाणक्य ने बताया है कि घर में समृद्धि लाने के लिए घर के मुखिया को अपने भाई-बंधुओं से सकारात्मक संबंध रखना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर पूरे परिवार में तनाव उत्पन्न होगा. इससे कई तरह की समस्याएं पैदा होंगी, जैसे अलगाव, समय-समय पर झगड़ा आदि.
Chanakya Niti- परिवार के साथ समय बिताएं, उनसे बात करें
परिवार को यदि किसी समस्या ने जकड़ा हुआ है तो यह घर के मुखिया का कर्तव्य है कि वह उनकी बातों को सुनकर उस समस्या का हल निकाले. साथ ही घर के सदस्यों को वक्त दे और उनसे हर विषय पर चर्चा करे. चाणक्य नीति की इस शिक्षा से सभी को सीख लेनी चाहिए.
Chanakya Niti: किसी से मिल रहे हों पहली बार तो भूलकर न करें ये गलतियां
अन्न का निरादर कभी न करें- Chanakya Niti
जो बच्चे देखते हैं वे वही सीखते हैं, इसलिए घर के मुखिया को बच्चों के सामने अन्न का निरादर नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो घर से सुख-समृद्धि दूर हो जाती है. इसके साथ आप उनमें अन्न-दान की आदत भी डालें.
Chanakya Niti- फिजूलखर्ची से बचें
चाणक्य नीति के अनुसार परिवार के मुखिया को हर फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए. फिजूलखर्ची से बचना भी उसी का एक हिस्सा है. परिवार के मुखिया पर बच्चों के भविष्य की भी चिंता रहती है इसलिए उनके सुखद भविष्य लिए बचत जरूर करें.
Chanakya Niti के अनुसार जानिए कौन सी चीज है दुनिया में सबसे ताकतवर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Chanakya Niti: घर के मुखिया को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान