डीएनए हिंदी: Chanakya Niti- व्यवहार ही जीवन का मूल सत्य है. अच्छे व्यवहार के बिना व्यक्ति कहीं पर भी सफलता हासिल नहीं कर पाता है. विश्व की श्रेष्ठतम विद्वानों में गिने जाने वाले आचार्य चाणक्य ने भी इसी बात को अपने नीतियों के द्वारा समझाया है. उनके द्वारा रचित चाणक्य नीति जीवन के इन्हीं गुण-अवगुणो के विषय में बताती है जिन्हें व्यक्ति को अपनाना चाहिए और जिनसे दूरी बना लेनी चाहिए. चाणक्य नीति (Chanakya Niti in Hindi) में ऐसे कई विषयों को संजोया गया है जिनको समझने मात्र से ही व्यक्ति सफलता के मार्ग पर परस्पर चलने लगता है. राजनीति, कूटनीति, अर्थनीति में निपुण आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के प्रति सम्मान को भी बड़े ही सुंदर भाव से समझाया है. आइए जानते हैं कि महिलाओं के प्रति समाज में कैसा व्यवहार रहना चाहिए.

चाणक्य नीति के श्लोक में छुपा गूढ़ सत्य (Chanakya Niti for Women)

यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवताः। 
यत्र तास्तु न पूज्यंते तत्र सर्वाफलक्रियाः।।

 
चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ यह है कि जहां हर नारी की पूजा होती है वहां पर ही देवता निवास करते हैं. जहां नारी अथवा कन्या की पूजा नहीं की जाती है वहां पर सभी काम व्यर्थ हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के इन श्लोकों में छिपे हैं जीवन में सफलता के रहस्य 
 
इस श्लोक के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने बताया है कि समाज में हमेशा नारी का सम्मान होना चाहिए. वह इसलिए क्योंकि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. देवताओं के आशीर्वाद से और नर-नारी के सहयोग से ही सभी कार्य सफल होते हैं. इसी से ही समाज में प्रगति होती है और यह व्यक्ति के व्यवहार का एक मूल सिद्धांत है. इसे कभी भूलना नहीं चाहिए. चाणक्य नीति के इस श्लोक में आगे बताया गया है कि जहां नारी की पूजा नहीं होती है वहां सभी कार्य व्यर्थ हो जाते हैं. इसलिए क्योंकि ऐसा करके समाज भगवान का अपमान करता है. इस वजह से बने-बनाए काम भी बिगड़ने लगते हैं. सभी को कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. यदि व्यक्ति उस समाज में रहते हुए मेहनत भी करता है फिर भी उसे सफलता नहीं मिलती है. इसलिए आचार्य चाणक्य मानते हैं हर जगह नारी का सम्मान होना चाहिए और उन्हें समान नजरिए से देखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: किस तरह पुत्र कुल का नाम ऊंचा कर सकता है और गिरा सकता, चाणक्य नीति से जानिए

 देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Chanakya Niti This behaviour with women in society leads to progress
Short Title
Chanakya Niti: जिस समाज में नारी का सम्मान होता है वहां रहते हैं ये खास लोग!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chanaky niti, Chanakya Niti for women, motivational quotes, Chanakya Niti for motivation in hindi, Ethics Of Chanakya, Chanakya Neeti In Hindi, respect for women, Chanakya Niti hindi, Chanakya Niti in hindi, चाणक्य नीति, चाणक्य नीति महिला, Acharya Chanaky
Caption

chanaky niti, Chanakya Niti for women, चाणक्य नीति

Date updated
Date published
Home Title

Chanakya Niti: जिस समाज में नारी का सम्मान होता है वहां रहते हैं ये खास लोग!