डीएनए हिंदी: Beneficial Trees in Astro - हिन्दू धर्म में प्रकृति को महत्वपूर्ण माना गया है. यही कारण है कि देवी-देवताओं के साथ-साथ वृक्ष, पौधे, पशु-पक्षियों की भी पूजा की जाती है. माना जाता है कि इनमें देवताओं का वास होता है. जिसके कारण इनकी पूजा करने से भगवान स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं. शास्त्रों में कुछ ऐसे पेड़ों के बारे में बताया गया है जिनकी पूजा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को आर्थिक रूप से लाभ होता है. आइए जानते किन पेड़ों की पूजा (Ped Ki Puja) करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि मिलती है. 

बरगद पेड़ की करें पूजा (Banyan Tree Worship)

मान्यता है कि बरगद के पेड़ को भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश जी का प्रतीक माना जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि पेड़ की छाल में भगवान विष्णु, जड़ में भगवान ब्रह्मा और पेड़ की शाखाओं में महादेव वास करते हैं. बरगद पेड़ की नियमित पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. 

ऐसे करें पीपल के पेड़ की पूजा (Worship Peepal Tree)

शास्त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ में पितर वास करते हैं इसलिए पीपल के पेड़ की पूजा करने से आपकी प्रार्थना सीधे उन तक पहुंचती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में दीया जलाने से व्यक्ति को धन लाभ होता है और उसके कई कष्ट दूर हो जाते हैं. 

Shravan Maas 2022 Upay: श्रावण मास में इन उपायों का करें पालन, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

इस दिन करें केले के पेड़ की पूजा (Banana tree Importance)

मान्यता है कि केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति को सभी प्रकार से लाभ देते हैं. केले के पेड़ की पूजा गुरुवार के दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन व्यक्ति को केले के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति ग्रह बलवान होता है. 

रोजाना करें शमी के पेड़ की पूजा (Shami Tree Worship)

मान्यता है कि शाम के समय घर के मंदिर में आरती के बाद शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. नियमित ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में धन की कमी दूर हो जाती है और उसके व्यापार में तरक्की होती है. इसके साथ हर शनिवार के दिन शमी के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि की दशा मजबूत होती है. 

Chaturmas 2022: इन राशियों के लिए खास है जुलाई,जानें भगवान विष्णु होंगे किन पर मेहरबान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Beneficial Trees in Astro ped ki puja Worshipping these trees makes you rich
Short Title
Beneficial Trees in Astro: इन पेड़ों की पूजा से होगी पैसे की बारिश
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Puja-Path, Ped Ki Puja, Puja upay of Trees, वृक्षों की पूजा, पूजा-पाठ वृक्ष, वृक्ष में देवताओं का वास, बरगद का पेड़, शमी का पेड़, शन‍ि की दशा, पीपल का पेड़, केले का पेड़, पंच वृक्ष, धन और समृद्धि देने वाले वृक्ष, धन बढ़ाने वाले वृक्ष
Caption

पूजा उपाय

Date updated
Date published
Home Title

Beneficial Trees in Astro : इन पेड़ों की पूजा से  होगी पैसे की बारिश, जानिए क्या हो विधि-विधान