डीएनए हिंदी : हर आदमी की यह इच्छा होती है कि वह अच्छे पैसे(Money) कमाए और उसे नियमित रूप से बचाए. कई लोगों के साथ ऐसा नहीं हो पाता है. जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितयां उत्पन्न हो जाती है जिससे पैसे बचाना एक संघर्ष लगता है. कई लोगों की आमदनी अच्छी होने के बावजूद भी उनके घर की आर्थिक(Income) स्थिति चरमराई रहती है. यदि आप भी ऐसी दुविधा में फंसे हुए हैं तो ज्योतिष और वास्तु के इन सरल उपायों को जरूर अपनाएं, जिससे पैसों के बचत की समस्या दूर हो जाएगी और आपका जेब रहेगा मालामाल. 

यह भी पढ़ें: आपके नाम के First Letter में छिपी हुईं है आपके जीवन से जुड़ी 15 गुप्त बातें

  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार जब भी आप अपना पैसा तिजोरी या कैश बॉक्स में रखते हैं तो ध्यान रखें यह उत्तर दिशा में अवश्य हो. इससे न केवल आपके धन की बचत होगी अपितु वृद्धि के भी आसार मजबूत होंगे. 

  2. ज्योतिष के अनुसार धन को रखते समय दिशा का मुख्य ध्यान रखें. इसलिए आग्नेय कोण में धन को न रखें, वह इसलिए क्योंकि ऐसा करने से नाश होना निश्चित है. साथ ही तिजौरी या मंदिर से सटाकर झाड़ू न रखें, यह भी विपरीत परिणाम का कारण बन सकता है. 

  3. धन की वृद्धि के लिए अपने कमरे के ईशान कोण(उत्तर-पूर्व दिशा के बीच) को खुला और पवित्र रखें. यह भी ध्यान रखें की इस दिशा में किसी प्रकार की बेकार या अपवित्र वस्तु न हो, इससे नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है. 

  4. स्वच्छता, समृद्धि को निमंत्रण देती है. इसलिए अपने घर को पवित्र रखें और पोछा लगाते समय पानी में फिटकरी(Alum) का प्रयोग अवश्य करें. 

  5. आध्यात्मिक रूप से घर में धन की वृद्धि के लिए नितदिन माँ लक्ष्मी की अराधना विधि-विधान से सम्पन्न करें. ऐसा करने से सभी समस्याएं दूर होंगी. 

  6. धन के निरंतर आगमन के लिए घर में विधि-विधान से श्रीयंत्र को अवश्य स्थापित करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Astrology tips money Keep these things in mind Pocket will be rich
Short Title
पैसे बचाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रखिए इन बातों का ध्यान, Pocket रहेगी मालामाल
Caption

पैसे बचाने के आसान उपाय

Date updated
Date published