डीएनए हिंदी: हिन्दू धर्म में शिव की आराधना(Worshipping Shiv) का ख़ास महत्व है.  उनकी पूजा अलग-अलग ढंग से की जाती है. उनकी पूजा के तरीक़ों में जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बेलपत्र से पूजा विशेष मानी जाती है. हालांकि इस पूजा के लिए सोमवार का दिन तय है पर कहा जाता है कि महादेव की पूजा का कोई भी दिन खाली नहीं जाता है. वे सबसे जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. वे हमेशा मनचाहा वर देते हैं. इसी वजह से उन्हें औढ़रदानी भी कहा जाता है. उनके द्वारा दिए हुए वरदान को लेकर कई किंवदंतियां हैं जिनमें रावण और भस्मासुर का क़िस्सा लगभग हर किसी को मालूम होगा. 

धन प्राप्ति के लिए शिव उपासना 
धन प्राप्ति के लिए कहा जाता है कि रात के समय शिवलिंग(Shivling Puja) के पास दीपक ज़रूर जलाएं. इसके बारे में नियम है कि 41  दिन तक लगातार शिवलिंग के पास प्रार्थना करके शुद्ध मन से घी का दीपक जलाया जाए तो घर धन-धान्य से पूर्ण हो जाता है. 

निजी जीवन में बेहतरी के लिए 
भोलेनाथ की दयालुता के क़िस्से भी बेहद प्रचलित हैं. उनकी सच्चे मन से की गई पूजा और अभिषेक से किसी भी निजी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. इस पूजा के लिए बेलपत्र, भांग और धतूरे का इस्तेमाल ज़रूर करें. आधी रात में शिवलिंग के पास दीपक जलाने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.

Mohini Ekadashi 2022 : भगवान विष्णु के इस रूप की पूजा से मिलता है विशेष फल, जानिए पूजा विधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

 

 

Url Title
astro tips secret for good luck and life do this near shivling at night
Short Title
रात में शिवलिंग के पास यह करने से चमकेगा भाग्य, धन-धान्य की नहीं होगी कमी 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शिव की पूजा
Caption

शिव की पूजा

Date updated
Date published