डीएनए हिंदी : 26 मई को अपरा एकादशी(Apara Ekadashi) है. हिन्दू धर्म में अपरा एकादशी का काफी माहात्म्य है. माना जाता है कि इस एकदशी को रखने से प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है. इस एकादशी में व्रत रखने के साथ कथा सुनने पर भी ज़ोर दिया जाता है. यह कथा महीध्वज नाम के एक राजा और उसके मोक्ष की बात बताती है. 


महीध्वज की कथा 
किसी ज़माने में महीध्वज नाम का एक राजा हुआ करता था, वह बेहद तेजस्वी और धार्मिक प्रवृर्ति का राजा था. महीध्वज का एक भाई था, जिसका नाम वज्रध्वज था. वज्रध्वज का स्वभाव अपने भाई से एकदम उलट था. उसकी हरकतें आसुरी थीं इसलिए उसे महीध्वज का धर्म-ध्यान में लीन रहना खटकता था. वह हमेशा अपने भाई को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहता था. 
एक दिन वज्रध्वज ने मौका पाकर अपने भाई का वध कर दिया. किसी को इसकी खबर न लगे, इसलिए उसने राजा महीध्वज का शव पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दिया. मरने के बाद राजा महीध्वज की आत्मा उसी पीपल के पेड़ में रहने लगी.  वह परेशान आत्मा वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान करती. लोगों ने उस पीपल को भूतिया पेड़ घोषित कर दिया. 
बाद में लोगों के अनुरोध पर उस इलाके में वास के लिए आए एक ऋषि ने महीध्वज की आत्मा को अपने उपायों से मुक्त किया. ऋषि ने मुखर संवाद के बाद राजा की आत्मा को अपरा एकादशी(Apara Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने की सलाह दी. इस उपासना के फल फलस्वरूप महीध्वज की आत्मा को मुक्ति मिली. 


एकादशी व्रत मुहूर्त
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि का प्रारंभ: 25 मई 2022 दिन बुधवार को सुबह 10:32 से 
तिथि समापन: 26 मई गुरुवार सुबह 10:54 पर
अपरा एकादशी(Apara Ekadashi) व्रत का प्रारंभ: 26 मई 2022 दिन गुरुवार को
एकादशी व्रत पारण: 27 मई दिन शुक्रवार प्रातः काल 5:30 से 8:05 तक

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: विद्यार्थियों के लिए वरदान हैं आचार्य चाणक्य की ये खास बातें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
apara ekdashi vrat katha know puja muhurt to get rid of pret yoni
Short Title
Apara Ekadashi Katha : प्रेत योनि से मुक्ति के लिए रखा जाता है यह व्रत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
चम्पक द्वादशी
Date updated
Date published
Home Title

प्रेतयोनि से मुक्ति चाहिए तो अपरा एकादशी पर इस समय करें पूजा