डीएनए हिंदी: भगवान अमरनाथ की यात्रा (Amarnath Yatra 2022) का पहला जत्था बाबा के दर्शन के लिए आज निकल चुका है. मान्यता है कि बाबा बर्फानी के हिम शिवलिंग के दर्शन से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. बता दें कि यह यात्रा 11 अगस्त तक चलेगी. इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमरत्व की कथा सुनाई थी.

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भक्तों को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है. यही कारण है कि कई भक्त दुर्गम यात्रा के कारण दर्शन नहीं कर पाते हैं. किन्तु उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वे घर बैठे भी बाबा बर्फानी की विधि-विधान से पूजा कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 

घर बैठे कैसे करें बाबा बर्फानी की पूजा (Baba Amarnath Puja at Home)

सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और पूजा स्थल को साफ करें. उसके बाद बाबा अमरनाथ (Amarnath Yatra 2022) जी के शिवलिंग की तस्वीर स्थापित करें. तस्वीर मौजूद नहीं है चिंता न करें. केवल भगवान शिव और माता पार्वती की सामान्य तस्वीर भी स्थापित कर सकते हैं. इसके बाद भगवान भोलेनाथ को फूल, चंदन, धूप, गंध, शक्कर, अक्षत आदि अर्पित करें और ॐ नमः शिवाय के मंत्रों का जाप करते रहें.

Rath Yatra 2022: आज 16 दिनों के अज्ञातवास से लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, होगी नेत्रदान पूजा

पूजा के बाद शिव चालीसा, पार्वती चालीसा और बाबा अमरनाथ की कथा का पाठ करें. फिर घी के दीपक या कपूर से भगवान की आरती करें. पूजा सम्पन्न होने के बाद बाबा को ध्यान करके उनसे मनोकामनाएं व्यक्त करें और भगवान को भोग लगाएं. 

अमरनाथ धाम की कुछ खास बातें (Amarnath Yatra 2022 facts)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमरनाथ धाम में ही माता सती का कंठ गिरा था. जिस वजह से हिन्दू धर्म में इस धाम का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. 51 शक्तिपीठों में से महामाया शक्तिपीठ इसी गुफा में मौजूद है. मान्यता यह भी है कि अमरनाथ गुफा की खोज सर्वप्रथम ऋषि भृगु ने की थी.

Rath Yatra 2022: जिस रथ पर विराजमान होंगे भगवान जगन्नाथ जानें उसकी विशेषता

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Amarnath Yatra 2022 Worship like this at home to please baba Amarnath
Short Title
Amarnath Yatra 2022: घर पर भी हो सकती है भगवान अमरनाथ की पूजा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
shri amarnath yatra 2022, registration for amarnath yatra 2022, places for amarnath yatra, helicopter booking for amarnath yatra 2022, baba amarnath puja at home, ghar par baba amarnath ki puja
Caption

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा

Date updated
Date published
Home Title

Amarnath Yatra 2022: घर पर भी हो सकती है भगवान अमरनाथ की पूजा, ऐसे करें उन्हें प्रसन्न