डीएनए हिंदीः ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बता रही हैं कि आज 26 फरवरी 2023 का दिन वृश्चिक के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. रविवार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेहद भारी गुजरने वाला है, इसलिए इन्हें बहुत संभल के रहने की जरूरत होगी.
आज के दिन हर तरह की परिस्थितियाें में बाधा डालने वाला होगा. कोशिश करें कि आज के दिन कोई नया काम हाथ में न लें और आवश्यक कार्यो को टालना ही बेहतर रहेगा. आज किसी ना किसी रूप में धन हानि की संभावना है. इस लिए निवेश या सट्टा आदि में पैसा लगाने की सोचे भी नहीं. अगर किसी से उधारी ली है तो उसे जल्द चुकाने का प्रयास करें अन्यथा मानभंग हो सकता है. कार्य व्यवसाय को लेकर चिंतित रहेंगे.
समय पर कार्य पूरा ना कर पाने के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है. क्रोध भी आज सामान्य से अधिक रहने से घर-बाहर का वातावरण अशान्त बनेगा. कार्य क्षेत्र पर अधिक परिश्रम करने पर भी अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आज परिवार की आवश्यकता पूर्ती करने में असमर्थ रहेंगे. महिलाओ का मन किसी अरिष्ट की आशंका से व्याकुल रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज वृश्चिक के लिए धन से लेकर मान तक की हानि का योग, क्रोध पर रखना होगा नियंत्रण