डीएनए हिंदीः आज गुरुवार का दिन सभी राशियों का मिलाजुला रहेगा. किसी को कोर्ट कचहरी के चक्कर से मुक्ति मिलेगी तो किसी का मान-सम्मान में इजाफा होगा . चलिए जानें आज आपकी राशि के लिए दिन कैसा बीतने वाला है. 

मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:.'
आज का भविष्य : पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. नए विचार दिमाग में आएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. धनार्जन होगा. स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.
 
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ सों सोमाय नम:.'
आज का भविष्य : व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. काम में मन नहीं लगेगा. दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा करेंगे. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. पुराना रोग उभर सकता है. 
 
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:.'
आज का भविष्य : निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. प्रयास सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. जल्दबाजी न करें. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी. लाभ होगा. पराक्रम वृद्धि होगी. 
 
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:.'
आज का भविष्य : घर में अतिथियों का आगमन होगा. प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आलस्य हावी रहेगा. प्रमाद न करें. विवेक का प्रयोग करें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. 
 
सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:.'
आज का भविष्य : निवेश मनोनकूल रहेगा. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी. शारीरिक कष्ट संभव है. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा. 
 
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'
आज का भविष्य : व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगा. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं. 

तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'
आज का भविष्य : लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. कोई बड़ा काम करने की इच्‍छा जागृत होगी. चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. प्रमाद न करें. भाग्य का साथ मिलेगा. 
 
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बृं बृहस्पतये नम:.'
आज का भविष्य : मान-सम्मान मिलेगा. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. थकान रहेगी. किसी कार्य की चिंता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा. 
 
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:.'
आज का भविष्य : धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा.
 
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'
आज का भविष्य : आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं. स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत होगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में रुतबा बढ़ेगा. स्वास्थ्य में राहत मिलेगी. चिंता दूर होगी. 

कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'
आज का भविष्य : नौकरी में चैन रहेगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. सामाजिक प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. धनहानि की आशंका है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. थकान व कमजोरी रह सकती है. राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी.

मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ अं अंगारकाय नम:.'
आज का भविष्य : हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें. यात्रा में जल्दबाजी न करें. शारीरिक कष्ट संभव है. पुराना रोग उभर सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.

 

Url Title
Todays horoscope aaj ka rashifal 29 december 2022 Thursday Aries to Pisces astro prediction Leo, Libra Virgo
Short Title
सिंह, तुला और कन्या के लिए दिन रहेगा भारी, जानें मेष से मीन तक का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotishacharya Pritika Majumdar
Caption

Jyotishacharya Pritika Majumdar

Date updated
Date published
Home Title

29 December Daily Horoscope: सिंह, तुला और कन्या के लिए दिन रहेगा भारी, जानें मेष से मीन तक के क्या कहते हैं सितारे