डीएनए हिंदीः आज 29 मई सोमवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.

🌹- मेष -(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)🌹

- शारीरिक परेशानी या सर्दी जुकाम से इस राशि के लोग परेशान रह सकते हैं .आज धर्म-कर्म मे मन लगेगा. बड़ों की सलाह मानें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. धैर्य रखें. लाभ होगा. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है. दूसरों के कार्य में दखल न दें. मानसिक बेचैनी रहेगी.

🌹- वृष -
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)🌹

-आज धन लाभ होगा .घर मै आज खर्चों को लेकर थोड़ा परेशनी रह सकते हैं .आज किसी के साथ अनबन मत कीजिये. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. प्रसन्नता रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. बेवजह कहासुनी हो सकती है. कानूनी अड़चन दूर होगी.

🌹-मिथुन -(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)🌹

-आज घर में मेहमान आ सकते हैं.  धन दौलत के वृद्धि होगी .विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में उच्चाधिकारी सहयोग करेंगे. घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी.

🌹-कर्क -(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)🌹

-आज स्त्री वर्ग बोल चाल में सावधानी राखिए. एक छोटी सी बात पर कहा सुनी हो सकती है .
लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. बेवजह बात का बतंगड़ बन सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यापार ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. धैर्य रखें. शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी.

🌹-सिंह -(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)🌹

-आज के दिन सेहत के लिये कुछ ज्यादा धन रखना चाहिए .आज आय मे वृद्धि होगी .सेहत में कुछ न कुछ बिकार लगा रहेगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कुबुद्धि हावी रहेगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. मित्रों से संबंध सुधरेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे. विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है.

🌹- कन्या -(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)-

आज का दिन कल के तुलना में कुछ बेहतर रहेगा.  कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. शत्रु पस्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल होंगे. किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. शारीरिक कष्ट संभव है. निवेश शुभ रहेगा. व्यापार में वृद्धि होगी.

🌹- तुला -(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)🌹

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. लॉटरी व सट्टे से दूर रहें. आंखों का ख्याल रखें. अज्ञात भय सताएगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कानूनी अड़चन आ सकती है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी.

🌹-वृश्चिक - (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)🌹

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. शारीरिक कष्ट संभव है तथा तनाव रहेंगे. सुख के साधन प्राप्त होंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी.

🌹- धनु --(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)🌹

दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी. अज्ञात भय रहेगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा.

🌹- मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)🌹
आय में निश्चितता रहेगी. कोई बड़ी समस्या आ सकती है. धैर्य रखें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. किसी अप‍रिचित पर अतिविश्वास न करें. विवाद से क्लेश होगा. दूसरों के उकसाने में न आएं. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यवसाय की गति धीमी रहेगी.

-🌹- कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)🌹

-सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पराक्रम बढ़ेगा. लंब समय से रुके कार्य सहज रूप से पूर्ण होंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी. शत्रु पस्त होंगे. सुख के साधन जुटेंगे. व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. शुभ समय.

🌹- मीन - (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)🌹

-आज पूजा पाठ  दान दक्षीणा करने से आपको खुशी ओर ऊर्जावान महसूस रड़ेगे .  कार्यप्रणाली में सुधार होगा. विरोधी सक्रिय रहेंगे. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. प्रमाद न करें. चोट व रोग से परेशानी संभव है. आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे. यश बढ़ेगा. व्यापार वृद्धि होगी. नई योजना बनेगी जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Today's horoscope 29 May 2023 Astrological predictions for Aries to Pisces zodiac sign Aaj ka rashifal
Short Title
कर्क-कन्या और तुला वाणि पर रखें नियंत्रण, वृश्चिक-धनु को होगा लाभ योग, जाने अपनी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

कर्क-कन्या और तुला को वाणी पर रखना होगा नियंत्रण, वृश्चिक-धनु का बन रहा लाभ योग, यहां पढ़ें अपना राशिफल