डीएनए हिंदीः गुरुवार को कर्क अतिथियों के सेवा भाव व्यस्त रहेंगे और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. वहीं मीन अपने रोग से परेशान हो सकते हैं. तो चलिए जानें आज इन दोनों राशियों के लिए क्या अच्छा होने वाला है और किस मामले में इन्हें सतर्क रहने की जरूरत होगी.
कर्क राशि: (जिनका नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरू होता है)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो आज घर में अतिथियों का आगमन होगा. प्रसन्नता तथा उत्साह बने रहेंगे. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आलस्य हावी रहेगा. प्रमाद न करें. विवेक का प्रयोग करें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा.
आज का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. आज आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आप कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति का भी अनुभव होगा. किसी प्रियजन से आपको सुंदर उपहार मिल सकता है.
वह आपको कोई सरप्राइस पार्टी भी दे सकते हैं. इस समय आपको अपनी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. आज आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपने विचारों को सबके सामने प्रकट ना करें अपने विचारों को व्यापार में लगाएं, तो आपके व्यापार में उन्नति देखने को मिलेगी.
परिवार के सदस्यों के सहयोगात्मक दृष्टिकोण में कुछ खामियां हो सकती हैं. आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे आप परेशान दिखेंगे. किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श भी करेंगे.
आप अपनी प्रतिदिन दिन की दिनचर्या में कुछ बदलाव करेंगे. योग व ध्यान करें. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे.
आज आपका कोई मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा, जिससे मिलकर परिवार वाले काफी खुश नजर आएंगे. जो लोग विदेशों से आयात निर्यात का कार्य करते हैं, आज उन्हें कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.
मीन राशि : (जिनका नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची से शुरू होता है)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो हंसी-मजाक में हल्कापन न हो, ध्यान रखें. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी. कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें. यात्रा में जल्दबाजी न करें. शारीरिक कष्ट संभव है. पुराना रोग उभर सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.
आज का दिन आपका महत्वपूर्ण रहने वाला है. व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहेगा. आज आप व्यापार में तरक्की होते हुए देखेंगे. आज अटका हुआ या उधार लिया हुआ पैसा मिलना मुश्किल दिख रहा है. आज अपनी सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास से किसी भी कठिन जीत को हासिल कर सकते हैं. अध्ययन के लिए समय अनुकूल है.
घरेलू मामले भी आप की उपस्थिति में सुलझेंगे यह समय अपना अटका हुआ या उधार लिया हुआ पैसा वापस पाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे, तो आपको सफलता मिलेगी. बिना मतलब के किसी से मत उलझो नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
व्यापार के मामले में कोई लापरवाही या गलती ना करें बहुत ही सोच समझ कर फैसला लें. पति-पत्नी एक-दूसरे की समस्याओं को बैठकर सुनेंगे.
दोनों में एक दूसरे के प्रति प्रेम देखने को मिलेगा. परिवार वाले आपके किए गए फैसलों की सराहना करेंगे. आज आप अपने परिवार वालों के साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.
विद्यार्थी कुछ विषयों में समस्या के लिए माता-पिता से बात करेंगे, तो इनको कोई अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कराया जायेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Cancer-Pisces Horoscope: कर्क का आत्मसम्मान तो मीन का बढ़ेगा कारोबार, लेकिन इस मामले में रहना होगा सतर्क