डीएनए हिंदीः आज 18 मार्च 2023 का दिन मीन के लिए कुछ खास होगा. जिनका नाम दी,दू,थ,झ, दे, दो, चा, जी से शुरू होता है, वह मीन राशि (Pisces Horoscope Today) के होते हैं, तो चलिए जानें की आपके लिए आज का दिन कैसा होने वाला है.

आज आप जिस भी कार्य अथवा योजना बनाएंगे. कार्य की शुरुआत में ही उसकी सफलता के प्रति आशंकित रहेंगे. इससे आत्मविश्वास में कमी आएगी रही सही कसर मन में नकारत्मक का भाव पूरा कर देंगे. 

नौकरी पेशा लोगों के लिए आज मुश्किल भरा हो सकता है. हालांकि ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत नहीं है. बाकी दिन का मिला जुला रहेगा. काम में ज्यादा सफाई रखने की जरूरत है. इसमें रुचि बनी रहेगी. इसका लाभ मिलेगा. 

आज किसी के काम में शामिल न हो, भूलकर भी उन्हें सलाह न दें. इसे काम बिगड़ने के साथ ही सारा गलती का ठीकरा आप के सिर पर फूट सकता है.

आज जोड़ तोड़कर थोड़ा बहुत धन लाभ होगा, लेकिन खर्च पहले से ही तैयार रहने से हाथ नहीं लगेगा. दिन में सेहत भी नरम रहेगी. मन मे उदासी भी बनेगी. संध्या बाद से राहत मिलने लगेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
meen rashifal today 18 march aaj ka rashifal pisces horoscope predictions hindi check here
Short Title
मीन राशि के जातकों के मन में रहेगी  नकरात्मकता
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pisces Daliy Horoscope
Caption

Pisces Daliy Horoscope

Date updated
Date published
Home Title

मीन राशि के जातकों के मन में रहेगी नकरात्मकता, बने हुए काम भी बिगड़ सकते हैं