डीएनए हिंदीः आज 25 फरवरी 2023 का दिन कर्क के लिए कुछ खास होगा. जिनका नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरू होता है, वह कर्क राशि के होते हैं, तो चलिए जानें की आपके लिए आज का दिन कैसा होने वाला है.

कर्क के लिए आज के दिन धनहानि की प्रबल संभावना दिख रही है. शेयर बाजार, सट्टा आदि में धन आज के दिन भूल कर भी न लगाएं. आज के दिन दिया गया आपका धन वापस पाने की संभावना भी खत्म हो जाएगी. किसी भी तरह के देन-लेन को करते हुए सावधानी जरूर बरतें.

आज का दिन आपके लिए तनाव से भरा हो सकता है. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है या ऐसा व्यक्ति आपका दिल दुखा देगा जिससे आपको उम्मीद भी नहीं होगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा और इससे आपकी चिंता और बढ़ेगी. जीवनसाथी के बीमार होने से घर का कामकाज अस्त-व्यस्त हो जाएगा. आज के दिन किसी से विवाद का भी योग है, इसलिए जहां ऐसी संभावना बने वहां जाने से बचें.

हालांकि आज के दिन आपके शत्रु शांत रहेंगे और आप उनके षडयंत्र को विफल भी बना देंगे. लंबे समय से किसी को दिया गया उधार आज के दिन मिल सकता है और बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. व्यापार मनोनुकूल चलेगा और लेकिन आज के दिन इसमें निवेश या पैसा लगाने सें बचें. नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं और इसकी शुरुआत यहीं से होगी।

कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:।'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kark rashifal-today-25 february-aaj-ka-rashifal-cancer horoscope-predictions-in-hindi-check-here
Short Title
आज कर्क के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा दिन, देनलेन से लेकर विवाद तक से रहें बचें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Today Cancer Horoscope
Caption

Today Cancer Horoscope

Date updated
Date published
Home Title

आज कर्क के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा दिन, देन-लेन से लेकर विवाद तक से रहें बचें