डीएनए हिंदीः आज मंगलवार को बजरंगबली का आशीर्वाद कई राशियों के जातकों को मिल रहा है. कार्य क्षेत्र में सफलता से लेकर आपसी संबंध बेहतर होने के योग कई राशियों के प्रबल हैं, चलिए जानें कि आपके लिए आज का दिन कैसा होने वाला है.

मेष राशि : आज के दिन अपनी माता जी के प्रति अपने स्नेह को खुल कर दिखाएंगे. परिवार में सुख और सुकून की प्राप्ति होगी. दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा और जीवनसाथी किसी बात को लेकर गुस्से में दिखाई देगा. कार्य क्षेत्र में प्रबल सफलता मिलेगी और आपके काम की प्रशंसा भी होगी. घरेलू खर्च में बढ़ोतरी होगी और हर कार्य में परिवार का साथ और सहयोग मिलेगा.

वृष राशि : आज के दिन मानसिक तनाव बढ़ा हुआ रहेगा, लेकिन कार्य में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. आप रिस्क लेना पसंद करेंगे और वे आपको फायदा पहुंचाएंगे. छोटे भाई बहनों से संबंध बेहतर बनेंगे और उनके साथ समय बिताएंगे. मित्रों को भी आज आपसे मुलाकात करने का अच्छा मौका मिलेगा. आपके कम्युनिकेशन स्किल में वृद्धि होगी, जिससे कार्य में सफलता मिलेगी.

मिथुन राशि : आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. परिवार के प्रति समर्पित रहेंगे. दांपत्य जीवन में आ रहे तनाव से मुक्ति मिलेगी. कार्य में सफलता मिलेगी. संतान को सुख की प्राप्ति होगी, जिससे आप भी संतुष्ट रहेंगे. किसी प्रकार की धन प्राप्ति होने से धन लाभ अच्छा होगा. शिक्षा के मामले में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.

कर्क राशि : आज का दिन कई मायनों में आपके लिए बेहतर रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और आपके बीच प्रेम और आकर्षण की वृद्धि होगी. किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने में रुचि जाग सकती है. आपके विरोधी आपके सामने आने की हिम्मत नहीं करेंगे. नौकरी में आपका परिश्रम ही आपकी सफलता की कुंजी बनेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना बेहतर होगा और प्रतियोगी परीक्षाओं में जबरदस्त सफलता मिलने की संभावना रहेगी.

सिंह राशि : आज सर्दी के कारण स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिस वजह से दिन का कार्यक्रम बिगड़ सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहतर होगा. खर्चों में बढ़ोतरी होने से आर्थिक दबाव रहेगा. मानसिक तनाव में बढ़ोतरी होगी. विरोधी भी सक्रिय रहेंगे, जिससे मानसिक शांति का अभाव हो सकता है. कार्य और व्यवसाय में अच्छा लाभ मिलने से आपका दिन बेहतर जाएगा और आप सभी चुनौतियों का डट कर सामना कर पाएंगे.

कन्या राशि : आज का दिन एक ऐसा समय लेकर आएगा, जो आपको किए हुए कार्यों का अच्छा फल प्रदान करेगा. आमदनी में जहां एक ओर बढ़ोतरी होगी, वहीं महिला सहकर्मियों अथवा महिला बॉस का साथ आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. कार्य क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलेगी. बड़े भाई- बहनों का प्रेम मिलेगा. प्रेम संबंधों में भी समय बेहतर रहेगा, जिससे आप की पांचों उंगलियां घी में रहेंगी और आप काफी हद तक आज के दिन को बेहतर बना पाएंगे.

तुला राशि : आज का दिन थोड़ा व्यस्त रहने वाला है. कार्यों में बिजी रहेंगे, जिसकी वजह से दिन कब गुजर जाएगा, पता ही नहीं चलेगा. हालांकि परिवार का वातावरण प्रसन्न रहेगा और आपको सुख की प्राप्ति होगी. कार्य में सफलता प्राप्त होगी, लेकिन यात्रा के दौरान सावधानी बरतें नहीं तो समस्याएं आ सकती हैं. छोटे भाई- बहनों को भी कुछ दिक्कत होगी और मित्रों से आपका मनमुटाव हो सकता है. इसलिए तोल मोल कर बोलना बेहतर रहेगा.

वृश्चिक राशि : आज के दिन मानसिक तनाव को खुद पर हावी होने से रोकना ही आपके लिए बेहतर होगा, नहीं तो स्थिति बिगड़ सकती है. खर्चे बढ़े हुए रहेंगे और शारीरिक रूप से भी आप थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं. पिता का पूरा सहयोग और समर्पण प्राप्त होगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का समाचार मिल सकता है, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. कार्यक्षेत्र में बदलाव की स्थिति आ सकती है. अर्थात आपके ट्रांसफर होने के योग बन सकते हैं.

धनु राशि : आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में आपके लिए बेहद कमजोर है, इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति संजीदा रहें और बीमारियों से बच कर रहें. धन हानि होने की प्रबल संभावना है. धन का निवेश करने से बचना चाहिए. जुए और सट्टेबाजी में धन कमाने से मन दुखी हो सकता है. कार्य क्षेत्र में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. हालांकि दांपत्य जीवन में कुछ हद तक आपको सुखों की प्राप्ति होगी. प्यार के मामलों में आज का दिन सामान्य बीतने वाला है.

मकर राशि : आज का दिन आपके लिए मिला-जुला असर लेकर आएगा. व्यापार के सिलसिले में किए गए कार्य में सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में चमत्कारिक रूप से प्रेम और आकर्षण की बढ़ोतरी होगी. आप अपने जीवनसाथी को काफी रोमांटिक पाएंगे. आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. हालांकि पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रहने से आपका खुद का मन भी उतना प्रसन्न नहीं होगा, जितना होना चाहिए. विरोधियों से घबराने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि अपने खर्चों पर नियंत्रण पाना आवश्यक है.

कुंभ राशि : आज के दिन आप अपने विरोधियों को धूल चटाएंगे, लेकिन अपनी बुद्धिमत्ता और वाकपटुता के कारण आप कार्यक्षेत्र में अपनी सफल उपस्थिति दर्ज कराएंगे और इसकी वजह से आपको तारीफ भी मिलेगी. आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होने से आपका मन खिला-खिला रहेगा. प्रेम जीवन के लिए आज का दिन थोड़ा सा कमजोर जरूर है, लेकिन आप संतुष्ट रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा संजीदा रहना आवश्यक होगा.

मीन राशि : आज आप किसी कारणवश अपने परिवार से दूर जा सकते हैं, जिससे उनके साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा. प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और आप अपने रोमांस से अपने प्रियतम को खुश रखेंगे. आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप नए-नए आईडिया लेकर आगे बढ़ेंगे. दांपत्य जीवन में थोड़ा सा तनाव रह सकता है और नौकरी बदलने के लिए प्रयास कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
horoscope today 20 december 2022 aaj ka rashifal very auspicious coincidence made on Tuesday
Short Title
मिथुन, कर्क और कन्या के लिए बेहद शुभ होगा आज का दिन, जानें अपनी राशि का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotishacharya Pritika Majumdar
Caption

Jyotishacharya Pritika Majumdar

Date updated
Date published
Home Title

Daily Horoscope : मिथुन, कर्क और कन्या के लिए बेहद शुभ होगा आज का दिन, जानें अपनी राशि का हाल