Gold Wearing Benefits: सोने के गहने पहनना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. इसमें खासकर महिलाएं आती हैं, वहीं कुछ लोग सोना लग्जरी लाइफ दिखाने के लिए पहनते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि सोना सिर्फ आपकी लग्जरी लाइफ को ही नहीं दिखाता. यह अशुभ ग्रहों के प्रभावों को भी कम कर भाग्य को जगाता है. शरीर के अलग अलग अंग में सोना धारण करने पर इसके अलग परिणाम मिलते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में सुख और सौभागय को भर देते हैं. समस्याओं को दूर करते हैं. जीवन में आने वाली कठिनाईयों को दूर करते हैं.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, हाथ, कान, नाक, उंगली और कलाई में सोने की चीज धारण (Gold Wearing Benefits) करने से अलग अलग प्रभाव पड़ते हैं. व्यक्ति का भाग्य चमकता है तो यह कारोबार में बढ़ोतरी के साथ ही तरक्की दिला सकता है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के जीवन में धन के भंडार भरती हैं. आइए जानते हैं सोना धारण करने के फायदे...
किन किन अंगों में सोना धारण करने के क्या प्रभाव पड़ते हैं
गले में सोने की चेन पहनने के फायदे
शास्त्र के अनुसार, गले सोने की चेन पहनने पर व्यक्ति का सौभाग्य जागता है. दांपत्य जीवन में सुख और शांति बनी रहती है. पति पत्नी में आपसी तालमेल और प्यार बढ़ता है. जिस भी व्यक्ति के शरीर में विष का प्रभाव होता है. उन्हें गले में सोने की चेन जरूर पहननी चाहिए. इससे विष दूर होता है. कुबेर देव की कृपा प्राप्त होती है.
नाक में सोना पहनने से मिलती है लक्ष्मी मां की कृपा
शास्त्र के अनुसार, नाक में सोना पहनना बेहद शुभ होता है. यह महिलाओं को जरूर धारण करना चाहिए. इससे व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं. व्यक्ति के जीवन में मान सम्मान की बढ़ोतरी होती है.
कान में सोना धारण करने से मिलता है ये लाभ
कान में सोना धारण करने से व्यक्ति का केतु मजबूत होता है, जो भी महिलाएं या पुरुष कान में सोने के कुंडल धारण करते हैं. उनका मान सम्मान बढ़ता है. कामकाज में आने वाली रुकावट, बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं. व्यक्ति को कारोबार में तरक्की और नौकरी में लाभ मिलता है. व्यक्ति कम समय में ही उच्च पद की प्राप्ति करता है.
उल्टे हाथ की उंगलियों में न पहने सोना
शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को उल्टे हाथ की उंगलियों में भूलकर भी सोने की अंगूठी धारण नहीं करने चाहिए. यह अशुभ होता है. वहीं सीधे हाथ की तर्जनी और अनामिका उंगली में अंगूठी धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आती है. अनामिता उंगली में पहनने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. वहीं तर्जनी उंगली में अंगूठी पहनने से मान सम्मान बढ़ता है.
हाथ की कलाई में सोना पहनने से भरी रहती है जेब
हाथ की कलाई में सोने का कंगन पहनना बेहद शुभ होता है. इससे व्यक्ति के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती. व्यक्ति को धन धान्य की प्राप्ति होती है. समाज में मान सम्मान बढ़ता है. हालांकि इसे धारण करने से पहले यह जरूर जान लें कि आपकी कुंडली में सोना धारण करना कैसा होगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
शरीर के इन अंगों में सोना पहनने से चमकता है भाग्य, बरकत के साथ बढ़ता है कारोबार