डीएनए हिंदीः आज रविवार को वृषभ राशि वाले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और कन्या खुद पर संयम रखें. वहीं कर्क राशि वालों को आज  परिवार के लिए समय निकालना बेहतर परिणाम देगा. तो चलिए मेष से मीन तक की राशि के लिए आज का दिन कैसा होगा, जान लें. 

मेष राशि : आप आज आत्मविश्वास से भरे हैं स्थिति आपसे अपने दृष्टिकोण पर दृढ बने रहने की अपेक्षा कर सकती है. आपकी चुप्पी को गलत समझा जाएगा और उसपर सवाल खड़े किये जायेंगे. यही बेहतर होगा कि आप किसी को अपने खिलाफ राय बनाने का मौका ना दें. आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है.

वृषभ राशि : आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी. इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दु:ख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है. आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा. किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमेें से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा.

मिथुन राशि : आप में समर्पण की अद्भुत भावना आ गयी है. आपको परिवार से जुडी कई जिम्मेदारियां निभानी हैं और आप ऐसा बहुत अच्छे से करेंगे. आपका जीवनसाथी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है.

कर्क राशि : आज आप परिवार के लिए समय निकाल सकते हैं, बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा. गलतफहमियां दूर होंगी. स्वास्थ्य को नजऱअंदाज़ करने से तनाव बढऩा संभव है, इसलिए डॉक्टरी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है. अपने बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करें.

सिंह राशि : आज छोटी सी परेशानी से तनाव न लें. थोड़ा तनाव तो आपको कार्य करने के लिये प्रेरित करता है. यह उन्नति के लिए भी महत्व रखता है. ज्यादा तनाव से मानसिक और शारीरिक क्षति भी पहुंच सकती है. आप कुछ आराम करें और तनाव को कम करें. पूर्व में की गई मेहनत का फल मिल सकता है.

कन्या राशि : आप खुद पर संयम बना के रखें ताकि आपको कोई शारीरिक परेशानी न हो. खासकर तब जब आप दूसरों से अपनी परेशानी छुपते हैं. आपको अपनी हार से कुछ सबक सीखने की जरूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात जाहिर करने से नुकसान भी हो सकता है.

तुला राशि : अस्वस्थता के बावजूद आपकी लगन तारीफ के लायक है, आप लगातार मेहनत करते रहेंगे, ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. जिन लोगों से आपकी मुलाकात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है. आपका जीवनसाथी आपकी तरफ फिर से आकर्षित महसूस करेगा.

वृश्चिक राशि : अपने जीवन में नकारात्मकता लाने वाले लोगों से दूर रहें. आपको यह जानकर अचरज होगा कि जिसे आप अपना हमराज समझते थे, वही आपके बारे में उलटी-सीढ़ी बातें फैला रहा है. ऐसे लोगों से सावधान रहें. उन्हें अपने दिलो-दिमाग में जगह ना दें. सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी दे सकती हैं.

धनु राशि : आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. आपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे. हालांकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें वैवाहिक संबंधो में नई ताजगी और ऊर्जा महसूस करेंगे. व्यापार में अनुकूल सफलताएं मिलेगी.

मकर राशि : किसी भी काम को तुरंत तैयार होकर शुरू करने से पहले गंभीरता से तर्क की कसौटी पर परख लेना ही ठीक होगा. संतान पक्ष से सहयोग में कमी होगी. पैतृक संपत्ति में विवाद होगा. ऋणभार में वृद्धि होगी. आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी. रोमांस में कल्पना लाने से आपके लिए अच्छा होगा.

कुम्भ राशि : बातचीत और लेंन-देंन के लिए समय अच्छा हैं. उधार दिया धन वसूल होगा. नौकरी में पद, प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. आज हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा. सब आपकी समझ और शिष्टता से प्रभावित होंगे. खूब प्रशंसा मिलेगी. अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिलने की संभावना है.

मीन राशि : आज कोई नजदीकी दोस्त आपका साथ देगा. यह दोस्त आपका जीवनसाथी या भाई बहन भी हो सकते हैं. किसी नवीन वस्तु की खरीददारी होगी. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. अपने जीवन पर नियंत्रण रखें और और सब के कहने या कुछ करने की कोई भी परवाह ना करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

 

Url Title
December 18 Daily Horoscope Marriage proposal to Aquarius Sagittarius get success in business, know how will b
Short Title
कुंभ को विवाह के प्रस्ताव तो धनु को व्यापार में मिलेगी सफलता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotishacharya Pritika Majumdar
Caption

Jyotishacharya Pritika Majumdar

Date updated
Date published
Home Title

कुंभ को विवाह के प्रस्ताव तो धनु को व्यापार में मिलेगी सफलता, जानिए कैसा होगा आपका आज दिन