डीएनए हिंदीः आज गुरुवार का दिन किसी के रूके कार्य पूरे होंगे तो किसी को हर कार्य में सफलता मिलेगी. चलिए जानें आपके राशि के लिए कैसा होगा आज का दिन.

🐐 राशि फलादेश मेष --(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में कार्यभार तथा अधिकार दोनों बढ़ सकते हैं. बाहर जाने की योजना बनेगी. शत्रुओं का पराभव होगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है.

🐂 राशि फलादेश वृष --(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

यात्रा लाभदायक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. समय अनुकूल है, लाभ लें. प्रमाद न करें. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. चोट व रोग से बाधा संभव है. झंझटों में न पड़ें. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं.

👫🏻 राशि फलादेश मिथुन --(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय बनी रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें. कुसंगति से बचें. घर-परिवार की चिंता रहेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

🦀 राशि फलादेश कर्क --(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. व्यापार में लाभ बढ़ेगा. किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर मिल सकता है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें.

🦁 राशि फलादेश सिंह --(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा. आय में वृद्धि होगी. परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी. व्यस्तता रहेगी. घर-बाहर सभी ओर से सफलता तथा प्रसन्नता प्राप्त होगा.

🙎🏻‍♀️ राशि फलादेश कन्या --(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे. बड़ा काम करने का मन बनेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय होगा. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. भाग्य अनुकूल रहेगा. मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा. यात्रा लाभदायक रहेगी. रुके कार्य पूरे होंगे. प्रसन्नता रहेगी.

⚖ राशि फलादेश तुला ---(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

नौकरी में प्रशंसा मिलेगी. रोजगार मिलेगा. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है. प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं. निवेश शुभ रहेगा. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. लापरवाही न करें.

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक ---(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. जल्दबाजी न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा. कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. धन प्राप्ति सुगम होगी. नौकरी में चैन रहेगा. लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी.

🏹 -राशि फलादेश धनु ---(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

बड़ा काम करने का मन बनेगा. कारोबार में लाभ होगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड आदि मनोनुकूल लाभ देंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा. आत्मसम्मान बना रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लाभ होगा. उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. फालतू खर्च होगा.

🏹 राशि फलादेश मकर --(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी. मेहनत अधिक और लाभ कम रहेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. घर में तनाव रह सकता है. दूसरे लोग आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे. बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. काम करने की इच्छा नहीं होगी. विवाद से क्लेश संभव है.

---राशि फलादेश कुंभ --(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. कारोबार ठीक चलेगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उत्साह की अधिकता तथा व्यस्तता रहेगी. राजकीय बाधा दूर होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. भाग्य अनुकूल है, लाभ लें.

🐋 --राशि फलादेश मीन-- --(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

नौकरी में मातहतों का सहयोग कम मिलेगा. कार्य की अधिकता रहेगी. जल्दबाजी न करें. बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें. दौड़धूप अधिक होगी. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. दु:खद समाचार मिल सकता है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
December 15 Daily Horoscope Lion success Virgo pending work will be completed know others zodiac Rashifal
Short Title
सिंह को सफलता तो कन्या के रूके काम होंगे पूरे, जानें अपनी राशि का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotishacharya Pritika Majumdar
Caption

Jyotishacharya Pritika Majumdar

Date updated
Date published
Home Title

सिंह को सफलता तो कन्या के रूके काम होंगे पूरे, जानें अपनी राशि का हाल