डीएनए हिंदीः आज मंगलवार का दिन किन राशियों के लिए खास होगा और किसके लिए चुनौती भरा, तो चलिए जानें. आज मंगलवार को किन राशियों पर बरसेगा बजरंगबली का आर्शीवाद.
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपको संतान पक्ष से सुख की अनुभूति होगी. आपको कार्यालय में कोई महत्वपूर्ण काम मिलेगा. आपको बिजनेस के सिलसिले में किसी से बेहतर सलाह मिलेगी, जिससे आपको फायदा होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन बेहतर रहेगा. जीवनसाथी से सुख की अनुभूति प्राप्त होगी . आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों का दिन शानदार रहने वाला है. स्वास्थ्य सुधार होगा.
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
परिवार वालों का पूर्ण स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. आपके कुछ मित्र मददगार साबित होंगे. व्यापार में अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. माता के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा. दाम्पत्य संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा. प्रेमीजन के लिए दिन बेहतर रहने वाला है. कुल मिलाकर दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
परिवार में कोई धार्मिक अनुष्ठान करने का मन बनायेंगे. कुछ लोगों के गलत बयान से आपका मूड थोड़ा खराब होगा,लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जायेगा. इस राशि की महिलाओं को शाम को बाहर निकलते समय अपने पर्स का खास ध्यान रखना चाहिए. आपके कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. नये व्यवसाय में पैसा लगाने के बारे में आप सोचेंगे.
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है. आपको गुस्से में किसी से बात करने से बचना चाहिए. आप दूसरों पर अपना प्रभाव बनाने की कोशिश करेंगे. आपको अपने आस आसपास के कुछ लोग आपका विरोध करेंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन में आपसी ताल-मेल बना रहेगा. प्रेमीजन को अचानक उपहार मिलेगा.
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ रहेगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ नये प्लान बनायेंगे. कार्यों में मित्रों की सलाह फायदेमंद साबित होगा. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. काफी दोनों से चल रही किसी समस्या का समाधान मिल जायेगा. लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे. महिलाएं घरेलू कार्यों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगी. बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यापार में अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. कार्यालय के कुछ सहकर्मी आपके काम में सहायता करेंगे. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आने वाले दिनों में आपकी मदद करेगा. बिजनेस में आप जो भी काम हाथ में लेंगे, उसे पूरा करने में सफलता मिलेगी. पारिवारिक रिश्तों के बीच आप सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे.
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. कार्यालय में अधिक समय देने से रूका हुआ काम पूरा हो जायेगा. किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचना चाहिए. आपके मन में नए-नए विचार आयेंगे. साथ ही आप नए काम की योजना भी बनायेंगे. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. क्रॉकरी का व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा होने वाला है.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. किसी दोस्त के साथ पार्टी करने का मन बनायेंगे. ऑफिस में आपके काम को लेकर अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. इस राशि के विद्यार्थी के लिए दिन अच्छा रहेगा. बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा पर जाना चाहिए. प्रेमी एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे. जीवनसाथी आपके व्यवहार से प्रसन्न होंगे.
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका ध्यान धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा. आपको अचानक खुशखबरी मिलेगी. आप कुछ घरेलू सामान खरीदने का मन बनायेंगे माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई में उनकी सहायता करेंगे. आप कोई नया काम करने की सोचेंगे. प्रेमी के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. घरेलू सौहार्द में बढ़ोतरी होगी. वैवाहिक जीवन में नयी-नयी खुशियां आयेंगी.
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपको व्यापार में किसी बड़ी कंपनी से डील करने का ऑफर मिलेगा. इस राशि के संगीत से जुड़े लोगों को कोई बड़ा ऑफर मिलने का योग बन रहा है. आप अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे. सभी कार्यों में माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. विद्यार्थी किसी नये कोर्स में दाखिला लेने का विचार बनायेंगे.
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपकी नये कार्यों में रूचि बढ़ेगी. आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा. परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. शाम के समय बच्चों के साथ घर पर कोई मनोरंजन करेंगे. आपको धन लाभ के बड़े अवसर मिलेंगे. दिन व्यावसायिक प्रगति के लिए अनुकूल है. दाम्पत्य जीवन में चल रहा मन मुटाव समाप्त हो जायेगा.
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. इस राशि के स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा बदलाव करने की सोचेंगे. ऑफिस का माहौल थोड़ा अलग होने के कारण आपको कार्यों को पूरा करने में वक्त लगेगा. आपको अपने खान-पान में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है. इस राशि के छोटे बच्चों को पिता से कोई अच्छा-सा गिफ्ट मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मंगलवार को इन राशियों पर बरसेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, जानें मेष से मीन तक का हाल