डीएनए हिंदीः आज पौष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और सोमवार का दिन किन राशियों के लिए खास होगा और किसके लिए चुनौती भरा, चलिए जानें. आज बुधदेव पूर्वाषाढा नक्षत्र में गोचर करेंगे और इसका भी प्रभाव जातकों पर दिखेगा.
मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ सों सोमाय नम:.'
आज का भविष्य : किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. कारोबार में बुद्धिबल से उन्नति होगी. नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. विवाद को बढ़ावा न दें. प्रमाद से बचें.
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:.'
आज का भविष्य : शत्रु भय रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. शारीरिक कष्ट संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. आर्थिक उन्नति होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. शुभ समय.
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:.'
आज का भविष्य : पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है. अज्ञात भय सताएगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. कुसंगति से बचें. चिंता रहेगी. धन प्राप्ति में अवरोध दूर होंगे. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:.'
आज का भविष्य : लेन-देन में जल्दबाजी न करें. पुराना रोग उभर सकता है. दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है. किसी के उकसाने में न आएं. बात बिगड़ सकती है. आवश्यक निर्णय सोच-समझकर करें. व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. थकान हो सकती है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय में निश्चितता रहेगी.
सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:.'
आज का भविष्य : पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. आय में वृद्धि होगी. कारोबार का विस्तार होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. प्रयास सफल रहेंगे. पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा. निवेश लाभदायक रहेगा. घर में सुख-शांति रहेगी. उत्साह बना रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. संतान की चिंता रहेगी.
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'
आज का भविष्य : आय में वृद्धि होगी. कारोबार लाभप्रद रहेगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. दूर से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय बढ़ेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में सहकर्मियों का साथ रहेगा. थकान रहेगी.
तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'
आज का भविष्य : प्रेम-प्रसंग में आशातीत सफलता प्राप्त होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. कारोबार का विस्तार होगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सुख के साधन जुटेंगे. शत्रु परास्त होंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. सभी ओर से सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:.'
आज का भविष्य : राजभय रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. लेन-देन में जल्दबाजी हानि देगी. शारीरिक कष्ट संभव है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. व्यवस्था में मुश्किल होगी. दूसरों से अपेक्षा न करें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. अनहोनी की आशंका रहेगी. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. आय में निश्चितता रहेगी.
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बृं बृहस्पतये नम:.'
आज का भविष्य : व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा हो सकती है. मानसिक बेचैनी रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. अधिकार प्राप्ति के योग हैं. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. भागदौड़ रहेगी. दूसरों के काम में दखल न दें. विवाद से बचें. लाभ होगा.
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ अं अंगारकाय नम:.'
आज का भविष्य : राज्य से प्रसन्नता रहेगी. कोई बड़ा काम हो सकता है. नई योजना बनेगी. नया उपक्रम प्रारंभ हो सकता है. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिलेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. कोई नई समस्या आ सकती है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. कोई नई समस्या आ सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें.
कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:.'
आज का भविष्य : आंखों को चोट व रोग से बचाएं. धन प्राप्ति सुगम होगी. सुख के साधन जुटेंगे. कारोबार लाभदायक रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. थकान व कमजोरी महसूस हो सकती है. कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे. पूजा-पाठ में मन लगेगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें.
मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:.'
आज का भविष्य : पुराना रोग उभर सकता है. अनहोनी की आशंका रहेगी. मातहतों से कहासुनी हो सकती है. पार्टनरों से मतभेद संभव है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. दूसरों से अपेक्षा न करें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. आय में निश्चितता रहेगी. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. सोच-समझकर निर्णय लें.
- Log in to post comments
सोमवार का दिन मेष से मीन राशि तक के लिए कैसा होगा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे