डीएनए हिंदी: आज साल का पहला दिन है और ये आपके लिए क्या सौगात ले कर आया है, चलिए जान लें.
मेष
मेष राशि के लोगों को प्लानिंग करके काम करने में सफलता मिलेगी. सीनियर के मार्गदर्शन में भविष्य में लाभ होगा इसलिए उनके साथ काम करने के अवसर को हाथ से जाने न दें. ग्रहों का सहयोग व्यापारी वर्ग के लिए उन्नति के कई द्वार खोलेगा. जो आपके आर्थिक लाभ के स्तर को ऊंचा करने में काफी मदद भी करेगा. युवा वर्ग बुरे लोगों की संगति से बचकर रहें वरना वह लोग आपको बुरी आदतों में फंसा सकते हैं कोशिश करें कि विश्वसनीय मित्रों के साथ रहे. पारिवारिक सदस्यों के बीच मनमुटाव हो सकता है इसलिए उनको प्रेम से रहने की सलाह दें और खुद भी यही करें. जिन लोगों को डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या है उन लोगों को तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए और उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन भी करें.
वृष
इस राशि के लोग ऑफिस में महिला सहयोगी के साथ अच्छे से व्यवहार करें साथ ही उन्हें प्रसन्न रखने की भी कोशिश करें. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से सौम्यता से बात करें तथा कोशिश करें कि कोई भी ग्राहक आपसे नाराज न होकर जाएं. उनके खुश रहने पर ही आपके व्यापार की उन्नति निर्भर है. युवा वर्ग मित्रों के साथ बाहर जाने पर सुरक्षा का ध्यान रखें. किसी भी तरह का कोई नशा न करें, साथ ही जोखिम भरे कार्य करने से बचें. परिवार में आर्थिक मामलों को लेकर अपनों के साथ विवाद होने की आशंका है, इसलिए कोशिश करें कि घर की बातों को घर में ही सुलझा लें. मच्छरों से संबंधित होने वाले रोगों के लिए अलर्ट रहें, मलेरिया जैसे रोग होने की संभावना है. जिसमें ब्लड इंफेक्शन भी हो सकता है.
मिथुन
मिथुन राशि के लोग काम के द्वारा बॉस को खुश रखने की कोशिश करें, उनके खुश होने पर ही आपकी करियर ग्रोथ अच्छे से हो सकेगी. व्यापारी ग्राहकों और क्लाइंट को खुश रखने का पूरा प्रयास करें कोशिश करें कि उनके साथ किसी तरह की कोई अनबन न हो. युवाओं का उनके मित्रों के साथ विवाद हो सकता है, अपने स्वभाव की कमियों को दूर करने का प्रयास करें. निरंतर संबंधों में आंच आना अच्छी बात नहीं है. परिवार में मनमुटाव का माहौल हो सकता है शाम के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है, स्थिति सामान्य होने के बाद रिश्तों के बीच आई दरार को दूर करने की कोशिश करें. गले में खराश और खांसी से बेहद परेशान हो सकते हैं, इसमें आराम के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं जिससे आपको बेहद आराम मिलेगा.
कर्क
इस राशि के जॉब कर रहें लोगों को नई नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है, यदि ऑफर अच्छा है तो उसे एक्सेप्ट करने के लिए सोच सकते हैं. व्यापारी को माल का ऑर्डर लेने के लिए या पेमेंट लेने के सिलसिले से व्यापारिक यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा लाभदायक साबित हो सकती है. खेलों से जुड़े छात्रों को नए अवसर प्राप्त होंगे, इन अवसर के जरिए वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे. परिजनों की इच्छाओं को पूरा करते समय अपनी क्षमता का ध्यान जरूर रखें, जिम्मेदारी उतनी ही लें जिसको आप आसानी से पूरा कर सकें. पेट दर्द से परेशान हो सकते हैं लेकिन शाम तक आराम मिल जाएगा.
सिंह
सिंह राशि के लोगों के द्वारा करियर से संबंधित लिए गए निर्णय का असर निजी जीवन पर भी पड़ेगा, इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छे से विचार जरूर कर लें. व्यापारी व्यापारिक निर्णय लेते समय अनुभवी व्यक्ति की सलाह लें, उनकी सलाह पर आपको अपेक्षित लाभ होने की आशंका है. युवाओं की आकांक्षाएं पूरी न होने पर वह निराश हो सकते है, इसलिए सपनों की दुनिया से बाहर आइए और अपने कर्मों के आधार पर ही सपने संजोए. संतान की इच्छा रखने वाले दंपत्तियों को सुखद समाचार मिल सकता है, गुड न्यूज मिलने से आपके साथ साथ पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ जाएगी. आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य होने का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप फिर से सेहत के साथ खिलवाड़ करें.
कन्या
इस राशि के लोग साल की शुरुआत अपने इष्ट के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेकर करें, जिससे आप कार्यक्षेत्र में सफलता का परचम लहराने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग का यदि ग्राहक या क्लाइंट के साथ कोई विवाद चल रहा है तो उनके साथ समझौता करना ही आपके लिए फायदेमंद होगा. युवा अपने खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं, या फिर उनके साथ कहीं बाहर जाने का प्लान भी बना सकते हैं. परिवार में यदि छोटी बहन का विवाह होना है तो उसका रिश्ता जल्दबाजी में न करें, पहले अच्छी तरह से वर पक्ष की जांच पड़ताल कर लें तभी हां कहें. माइग्रेन की समस्या उभर सकती है जिस कारण आज सारा दिन सिर दर्द हो सकता है.
तुला
तुला राशि के लोग काम करते समय बेहद अलर्ट रहें वरना अपनी ही गलतियों के कारण भरी सभा में शर्मिंदा होना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग को उधार पर दिया हुआ पैसा मिलने की संभावना है, जिस कारण काफी समय के बाद आज आप चैन की सांस ले पाएंगे. युवा हर किसी के साथ अपनी बातें शेयर करने से बचें वरना मजाक बन सकता है. मजाक का पात्र न बने इसके लिए आपको अपनी आदतों में सुधार करना होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ विवाद होने की आशंका है, इसलिए अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण करें. स्किन से संबंधित रोग बढ़ सकते हैं, स्किन पर कुछ भी लगाते समय उसकी विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही लगाए और अलर्ट रहें.
वृश्चिक
इस राशि के लोगों को काम में ढिलाई के वजह से अधिकारी वर्ग की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी अपने बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलें क्योंकि उनकी सहायता से बड़ी समस्या का समाधान होगा. युवा की गई प्लानिंग को हकीकत में भी बदलने के लिए जी तोड़ मेहनत करें, तभी उन्हें सफलता हासिल होगी. घर के विवाद और निजी कारणों से आप कारोबार पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसके चलते आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. ब्लड इंफेक्शन के कारण मुंहासे और फेस की प्रॉब्लम अधिक हो सकती है, इसलिए जितना जल्दी हो सके किसी अच्छे स्किन डॉक्टर से संपर्क करें.
धनु
धनु राशि के लोगों को अपनी कार्यक्षमता को साबित करने की आवश्यकता है, तभी लोग आपकी काबिलियत को जान पाएंगे वरना लोग आपको हल्के में लेंगे. बिजनेस में मंदी का दौर रहेगा, नया काम शुरू करने के लिए अच्छे समय का इंतजार करें. युवा भावुक होकर किसी बात पर आसानी से भरोसा करने से बचें वरना लोग आपका फायदा उठा सकते हैं इसलिए समय के साथ खुद को अपडेट करें और व्यवहारिक बनें. घर के मामले को सहजता और शांति से सुलझाने पर ही बात बनेगी वरना बात और बिगड़ सकती है. ठंड लगने से सिर दर्द हो सकता है, इसलिए फैशन के चक्कर में न रहें और अच्छे से गर्म कपड़े पहने.
मकर
इस राशि के लोग काम से संबंधित जरूरी निर्णय लेने में देर न करें वरना देर करने पर आपको पछताना पड़ सकता है. लगातार व्यापार में उतार- चढ़ाव होने से आज मानसिक तनाव से घिर सकते है. जिस कारण सिर दर्द भी हो सकता है. युवाओं के मन में कई बातों की दुविधा होने से वह सही फैसला लेने में देर लगा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती हैं, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें तबीयत बिगड़ने की आशंका है. शारीरिक कमजोरी हो सकती है, लेकिन परेशान न हो खानपान पर ध्यान दें. सादा और पौष्टिक आहार लें.
कुंभ
कुंभ राशि के लोग कार्यक्षेत्र से संबंधित लोगों के साथ जुड़ने की कोशिश करें, तभी प्रगति प्राप्त करने के लिए नए रास्ते मिलेंगे. व्यापारी वर्ग आय के नए साधन ढूंढने में सफल रहेंगे. आय के साधन बढ़ने के साथ साथ, खर्च में भी बढ़ोतरी होगी. युवा वर्ग सिर्फ अपने काम से काम रखें दूसरों के मामलों में दखलअंदाजी न करें वरना आप बिना बात के फंस सकते हैं. घर के लिए जरूरतमंद सामान की खरीदारी हो सकती है जिस कारण इस माह के घरेलू बजट का संतुलन बिगड़ सकता है. बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें वरना गैस और एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है.
मीन
इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र में मेलजोल न बढ़ाकर, अपने काम से ही मतलब रखें और काम को समय पर पूरा करने का प्रयास करें. व्यापारी सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्था को टाइट रखें साथ ही कीमती चीजे संभालकर रखें क्योंकि चोरी होने की आशंका है. मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए ईश्वर का ध्यान करें,जिससे निश्चय ही मन शांत होगा. कोई गुड न्यूज मिलने से परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा. जोड़ों में दर्द, एसिडिटी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसलिए डिनर करने के बाद वॉक जरुर करें और दर्द में आराम के लिए तेल मालिश करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Today Horoscope : आज साल का पहला दिन जानिए आपके लिए कैसा होगा, मेष से मीन तक का जानें राशिफल